scriptचाकू की नोक पर हफ्ता वसूली के विरोध में उतरे व्यापारी, दुकानें रखी बंद | Memorandum submitted to subdivision officer, demand for action | Patrika News

चाकू की नोक पर हफ्ता वसूली के विरोध में उतरे व्यापारी, दुकानें रखी बंद

locationबाड़मेरPublished: Jan 22, 2020 08:15:45 pm

Submitted by:

Moola Ram

– उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

Memorandum submitted to subdivision officer, demand for action

Memorandum submitted to subdivision officer, demand for action

बालोतरा. नगर में दो युवकों के चाकू की नोक पर दुकानदारों से हफ्ता वसूली करने से नाराज कपड़ा व्यापारियों ने मंगलवार सुबह दो घंटे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। नगर के वस्त्र व्यापार मण्डल व रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को ज्ञापन सांैप बदमाश प्रवृति के युवकों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की।
नगर के नयापुरा इलाके के बाजार की दुकानों से दो युवकों के चाकू की नोक पर दुकानदारों को डराने, धमकाने व रुपए व सामान लेकर जाने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को दो घंटे अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसके बाद नयापुरा में वस्त्र व अन्य कारोबार के दुकानदार एकत्रित हुए। यहां से उपखंड कार्यालय पहुंचे।
उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को वस्त्र व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, सचिव दिनेश पुंगलिया, मुकेश, भवानी, राजेन्द्र, ललित आदि जनों ने ज्ञापन सौंपा। बताया कि पिछले दो-तीन दिन से शाम के समय दो युवक नयापुरा बाजार की दुकानों पर पहुंचते हैं।
चाकू दिखाकर रुपए व सामान मांगते हैं। इससे डर के कई दुकानदारों ने उन्हें रुपए व सामान दिया। इससे दुकानदारों में रोष वहीं भय है। इन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दें।

दुकानदार भयमुक्त होकर कारोबार कर सके। उपखंड अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना में पहुंच थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह को ज्ञापन सांैप घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जगदीश, दिनेश, धर्माराम, ओमप्रकाश, दिनेश आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो