जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखना जरूरी
मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला
वृहद जन जागरूकता की आवश्यकता
बाड़मेर
Published: February 17, 2022 01:21:04 pm
बाड़मेर. आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे।
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में जिले में बढ़ती आत्महत्याओं की प्रवृति को रोकने को जिला प्रशासन एवं एक्सन एड द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जिला स्तरीय हितभागी एवं परामर्शदाता प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिले में आत्महत्या की प्रवृति बढ़ती जा रही है, इसके लिए वृहद जन जागरूकता की आवश्यकता है। यह समस्या बहुत बड़ी है, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर काम करना होगा। जब तक आम आदमी इससे नहीं जुड़ेगा तब तक यह जन आन्दोलन नहीं बन पाएगा। इसके लिए दिन प्रतिदिन इसके बारे में जागरूकता लाने के लिए गांव-गांव, ढाणी, परिवार सदस्यों में कोई अवसाद, मानसिक तनाव में है, तथा वह ऐसा काम कर सकता है, उसकी पहचान कर रोकथाम के लिए उपाय किये जा सकते है, नियमित निगरानी रखे तभी यह अभियान सफल होगा।
जन-जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अभियान के नोडल मोहनदान रतनू ने कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम को जन-जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी। उन्होंने आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी के समग्र प्रयासों से लोगों की सोच में बदलाव की आवश्यकता जताई। उन्होंने इसके लिए जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने का आहवान किया।
कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान जोधपुर से आए डॉ. नरेश नेभीनानी, डॉ. अखिल दानिश, डॉ नवरत्न सुथार, डॉ. तनू गुप्ता, डॉ. ईशा कौर एवं बाड़मेर जिला चिकित्सालय के डॉ. गिरीश बानिया, डॉ. ओ पी डूडी ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, एक्सन एड के राज्य समन्वयक सियोन उपस्थित रहे। संचालन मुकेश पचौरी ने किया।

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखना जरूरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
