script

वरिष्ठ सहायक के एपीओ के खिलाफ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

locationबाड़मेरPublished: Aug 03, 2021 01:00:40 am

Submitted by:

Dilip dave

आदेश निरस्त करने की मांग

वरिष्ठ सहायक के एपीओ के खिलाफ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वरिष्ठ सहायक के एपीओ के खिलाफ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर. मुख्य ब्लंाक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति समदड़ी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक को एपीओ करने पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ जिला शाखा ने विरोध कर आदेश निरस्त करने की मांग की।

संघ जिलाध्यक्ष रामसिंह ने बताया कि वरिष्ठ सहायक गोपालदास सोनी को संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जोधपुर ने बिना किसी जांच के नियम विरूद्ध एपीओ कर मुख्यालय जोधपुर कर दिया जिस पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ जिला शाला बाड़मेर नेे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बाड़मेर एंव जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर को ज्ञापन देकर आदेश निरस्त करने की मंाग की है।
रामसिंह ने बताया कि मुख्य ब्लॉेंक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति समदड़ी में कार्यरत गोपालदास सोनी को सीबीईओ समदड़ी की कथित झूठी शिकायत पर एपीओ करने के विरूद्व में जिले के शिक्षा विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने घोर निदंा कर रोष प्रकट कर आदेश तीन दिवस में निरस्त करने की मांग की है।
जिला महामंत्री रघुवीरसिंह ने बताया कि अगर तीन दिवस मे आदेश निरस्त नही हुआ तो समस्त मंत्रालयिक कर्मचाारी तीन दिवस के बाद कार्य का बहिष्कार ,धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही संघ ने मांग की है कि मुख्य ब्लंाक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति समदड़ी के खिलाफ जांच की जाए।
इस दौरान पीराराम शर्मा, बस्तीराम सोनी, हिम्मतसिंह सोंलकी, दुर्जनसिंह इन्दा,भागीरथ गुप्ता, देवीलाल गोदारा, हनवंत लाल, अशोक कुमार चौधरी, सुरताराम देवासी,देवेन्द्र फुलवारिया,वासुदेव खत्री,मदनसिंह ,खेतसिंह,धाई,जानू सोनी,कपिल आचार्य आदि मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो