scriptविधायक ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा | MLA took stock of locust affected areas | Patrika News

विधायक ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

locationबाड़मेरPublished: Jan 17, 2020 06:23:02 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र का गुरुवार को गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने दौरा कर टिड्डी प्रभावित खेतों का जायजा लिया।

MLA took stock of locust affected areas

MLA took stock of locust affected areas

बाड़मेर. धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र का गुरुवार को गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने दौरा कर टिड्डी प्रभावित खेतों का जायजा लिया। उन्होंने बिश्नोइयों का बास, भारते की बेरी, कोजा, भलीसर, बोलो का डेर, जालबेरी आदि टिड्डी प्रभावित गांवों में पहुंच प्रशासन की ओर से चलाए जा रहा ऑपरेशन टिड्डी नष्ट करो की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई व विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार चौधरी उनके साथ रहे।

प्रधान ताजाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप व पूर्व सरपंच सुखराम बिश्नोई, जय किशन भादू, पूर्व उपसरपंच खुमाराम डारा, गुलाबसिंह राजपूत सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े…

गणतंत्रत दिवस को लेकर बैठक, व्यवस्थाओं पर चर्चा

– सम्मानित होने वाले के नाम 23 जनवरी तक मांगे

बालोतरा. सिवाना कस्बे के उपखंड कार्यालय में गणतंत्रत दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी की अध्यक्षता में किया गया। उपखंड अधिकारी ने गणतंत्रत दिवस के मुख्य समारोह स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजन को लेकर व्यवस्था सफाई, मंच, टेंट व सफेद लाइनिंग इत्यादि व्यवस्था के ग्राम पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यातायात सुरक्षा व्यवस्था ध्वज सलामी की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम प्रदर्शन के लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों को मुख्य कार्यक्रम में आने व साहसी व उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम 23 जनवरी तक पेश करने के निर्देश दिए गए।
सभी व्यवस्थाओं को 24 जनवरी तक पूर्ण करने को कहा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कस्बे के गांधी चौक अंबेडकर सर्कल स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, तहसील व उपखंड कार्यालय पर रोशनी की व्यवस्था ग्राम पंचायत को सौंपी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर दायित्व सौंपा गया। बैठक में तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू, जलदाय विभाग के जगदीशसिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा सहित विद्यालयों व विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो