scriptमोदी करेंगे रिफाइनरीÓ कार्य की शुरूआत, बाढ़ाणा देगा देश के विकासÓ में साथ | Modi will launch refinery work flood will give rise to the developm | Patrika News

मोदी करेंगे रिफाइनरीÓ कार्य की शुरूआत, बाढ़ाणा देगा देश के विकासÓ में साथ

locationबाड़मेरPublished: Jan 15, 2018 10:33:58 pm

Submitted by:

Dilip dave

– प्रधानमंत्री करेंगे रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ, राज्यपाल, पेट्रोलियममंत्री सहित विशिष्ट अतिथि करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

मोदी मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पचपदरा रिफायनरी स्थल पहुंचेंगे

मोदी मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पचपदरा रिफायनरी स्थल पहुंचेंगे

बालोतरा.
प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर में पचपदरा में रिफाइनरी कार्य शुभारंभ करेंगे। समारोह में राज्यपाल, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री व विशिष्टगण भाग लेंगे। समारोह आयोजन में लाखों लोगों के शामिल होने को लेकर विशाल स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। सोमवार को इन्हें अंतिम रूप दिया गया।
मोदी मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पचपदरा रिफायनरी स्थल पहुंचेंगे। 12.40 बजे प्रधानमंत्री मंच पहुंचेंगे। प्रदेश मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी स्वागत भाषण देंगे, जिसके बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संबोधित करेंगे। इसके बाद स्क्रीन पर रिफायनरी संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाईजाएगी। 12.56 से 1.28 बजे तक राजस्थान रिफाइनरी कार्य शुभारंभ पट्टिका अनावरण व प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यक्रम होगा। इसके बाद दो मिनट शॉर्टफिल्म दिखाईजाएगी। 1.30 बजे प्रधानमंत्री वापिस रवाना होंगे।
ये रहेगी मंच की व्यवस्था- मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बड़ी संख्या में विशिष्ट लोग बैठेंगे। प्रथम पंक्ति में राज्यपाल कल्याणसिंह, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह, पी.पी चौधरी, सी. आर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यवद्र्धनसिंह, प्रदेश मंत्री गजेन्द्रङ्क्षसह खींवसर, अमराराम चौधरी, सुरेन्द्र गोयल, सुरेन्द्रपालसिंह बैठेंगे। इनके पीछे जालोर सांसद देवजी पटेल, राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, पुष्पेन्द्रसिंह, ओटाराम देवाासी, सांसद सोनाराम चौधरी बैठेंगे।
बड़े स्तर पर की गई व्यवस्थाएं- आयोजन में लाखों लोगों के शामिल होने को लेकर बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्य पाण्डाल में विशिष्ठगणों के लिए सोफे,आरामदायक कुर्सियां, 40 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां की व्यवस्था की गई हैं। महिलाओं के बैठने के लिए आगे व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक व्यक्ति को कार्यक्रम अच्छी तरह दिखाई उव भाषण सुनाई दे, इसके लिए दर्जनों एलईडी स्क्रीन, हजारों लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। आयोजन की एप्रोच सड़कें बनाने के साथ छह पार्किंग भी बनाए गए हैं। 120 स्थानों पर पेयजल के लिए टैंकर व 600 से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।
निरीक्षण कर दिया अंतिम रूप- केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार शाम करीब पांच बजे प्रदेश मंत्री यूनुस खान, सुरेन्द्रपालसिंह, अमराराम चौधरी, सांसद सोनाराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। शेष रही व्यवस्थाओं को पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो