बाड़मेर

बाड़मेर में मेघ मेहरबान, जमकर बरसे बादल

-बाड़मेर सहित गांवों में अच्छी बरसात-सड़कें लबालब, परनालों से घंटों बहा पानी-रात तक चलता रहा हल्की बरसात का दौर

बाड़मेरSep 06, 2021 / 09:35 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर में मेघ मेहरबान, जमकर बरसे बादल

बाड़मेर. सावन नहीं बरसा लेकिन भादो में मानसून मेहरबान हो रहा है। जिले में सोमवार को बाड़मेर शहर सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। लंबे समय बाद बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं मौसम सुहाना हो गया। दोपहर बाद शुरू हुई बरसात रुक-रुक कर कभी तेज तो कमी मंद चलती रही। वहीं देर रात तक बाड़मेर में हल्की बरसात का दौर जारी रहा।
बाड़़मेर में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही चल रही थी। दोपहर बाद करीब 3.15 बजे बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात देखते ही देखते तेज हो गई और परनाले गिरने लगी। शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। लोगों ने बरसात में नहाने का भी लुत्फ उठाया।
शहर से ज्यादा गांवों में बरसे मेघ
बाड़मेर से अधिक बरसात चौहटन व सिणधरी क्षेत्र में हुई है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार बाड़मेर में सोमवार शाम 5 बजे तक 13, चौहटन में 14 व गिड़ा, सेड़वा में भी मामूली बरसात दर्ज की गई। वहीं सिणधरी में देर शाम बादल जमकर बरसे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.