scriptबाड़मेर में शाम से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला | monsoon in barmer | Patrika News

बाड़मेर में शाम से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला

locationबाड़मेरPublished: Jul 15, 2021 10:17:15 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-कभी तेज तो कभी हल्की बरसात-आसमान में कड़कती बिजली और काले बादलों का डेरा

बाड़मेर में शाम से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला

बाड़मेर में शाम से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला

बाड़मेर. बाड़मेर में गुरुवार को पूरे दिन तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को आए काले बादल बूंदाबांदी के बाद ही थक गए। इस दौरान तेज गर्जना और बिजली कड़कती रही, लेकिन बादल तेज नहीं बरसे। दिन की उमस और गर्मी से रात को जरूर राहत मिल गई। इस बीच रात करीब 9 बजे बाद फिर से बरसात का सिलसिला चला। इसके बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही।
मानसून आने के बाद भी बरसात का क्रम लगातार नहीं चलने से उमस के साथ दिन में तेज धूप के कारण पारा फिर 41 डिग्री को पार कर गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री के पास पहुंच चुका है।
तीन दिन का यलो अलर्ट
बाड़मेर के लिए मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो