बाड़मेर

बरसात: कस्बे-गांवों में जमकर बरसे मेघ, बाड़मेर में बूंदाबांदी

-भादवे में हो रही बारिश, गर्मी से मिल रही राहत-फिर से सक्रिय मानसून से पिछले दो दिनों से बरसात का सिलसिला

बाड़मेरSep 02, 2021 / 09:04 pm

Mahendra Trivedi

बरसात: कस्बे-गांवों में जमकर बरसे मेघ, बाड़मेर में बूंदाबांदी

बाड़मेर. मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ थार में भी बरसात हो रही है। जिले के कई गांवों में गुरुवार को मेघ मेहरबान हुए और झमाझम बारिश हुई। इससे तालाबों और नाडियों में पानी की आवक होने की उम्मीद है। वहीं बाड़मेर शहर में पूरे दिन बादलों के जमघट के बाद दोपहर से शाम तक हल्की बरसात का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा।
जिले के सिवाना और शिव सहित कुछ स्थानों पर जमकर मेघ बरसे। यहां पर परनाले बह निकले और गांवों की गलियों में पानी बहता रहा। बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों को काफी राहत मिली है। वहीं बाड़मेर में हल्की बरसात से सड़कें भीगती रही। कभी बूंदाबांदी और कभी हल्की बरसात का सिलसिला चलता रही। रात को आसमान में बिजली चमकती रही।
सात दिनों तक बादल-बारिश का मौसम
मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में अगले सात दिनों तक बरसात-बादल का मौसम रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की बरसात, बिजली कड़कने की स्थिति रह सकती है।
सिवाना में दो इंच बरसे बादल
जिले के सिवाना कस्बे में गुरुवार को सबसे ज्यादा बरसात हुई। यहां पर करीब 2 इंच से अधिक पानी बरसा है। बरसात के दौरान परनाले बहने लगी और सड़कें लबालब हो गई।

Home / Barmer / बरसात: कस्बे-गांवों में जमकर बरसे मेघ, बाड़मेर में बूंदाबांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.