scriptबाड़मेर में बरसे मेघ, आज से दो दिन यलो अलर्ट | monsoon in barmer | Patrika News

बाड़मेर में बरसे मेघ, आज से दो दिन यलो अलर्ट

locationबाड़मेरPublished: Sep 23, 2021 09:52:26 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-जिले में बरसात का सिलसिला जारी-आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना

बाड़मेर में बरसे मेघ, आज से दो दिन यलो अलर्ट

बाड़मेर में बरसे मेघ, आज से दो दिन यलो अलर्ट

बाड़मेर. जिले में बरसात का सिलसिला गुरुवार को बना रहा। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बरसात हुई। शहर में शाम को कुछ देर के लिए बादल बरसे। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। इससे पहले दिन में घने बादलों की आवाजाही रही। शाम को बादल बरसने से सड़कों पर पानी बह निकला। इसके चलते कई स्थानों पर बरसात के पानी का जमाव हो गया।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक बादल-बरसात की संभावना बनी हुई है। जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। बरसात के चलते तापमान में कमी आएगी। वहीं अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में आ रही गिरावट
बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। रात का पारा 25 डिग्री के पास आ गया है। वहीं दिन में भी 34 डिग्री के नजदीक चल रहा है। ऐसे में अब मौसम में गर्मी से राहत मिली है।
प्रदेश में कहां ज्यादा, कहां कम बरसे मेघ
प्रदेश में 60 फीसदी से अधिक बरसात किसी जिले में दर्ज नहीं हुई है। इसके अलावा सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत बारिश 8 जिलों में अब तक हुई है। इनमें बारा, बूंदी, चूरू, झालावाड़, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर व सीकर जिले शामिल है। इसी तरह 15 जिले ऐसे हंैं, जहां पर सामान्य से 19 फीसदी अधिक या कम बरसात रेकार्ड हुई है। इसमें अलवर, अजमेर, भरतपुर, चितौडग़ढ, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़,जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद व टोक जिले शामिल है। वहीं 20 से 59 प्रतिशत तक कम बारिश वाले जिलों की संख्या 10 है। इसमें बांसवाडा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, जोधपुर, गंगानगर, पाली, सिरोही व उदयपुर जिले शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो