scriptमाताएं बालकों को दें अच्छी शिक्षा व संस्कार | Mothers should give children good education and rites | Patrika News

माताएं बालकों को दें अच्छी शिक्षा व संस्कार

locationबाड़मेरPublished: May 27, 2019 09:24:39 am

https://www.patrika.com/barmer-news/

Mothers should give children good education and rites

Mothers should give children good education and rites

माताएं बालकों को दें अच्छी शिक्षा व संस्कार

– सीखे ज्ञान को जीवन में अपनाएं
– दुर्गा वाहिनी का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण सम्पन्न

बालोतरा.

खेड़ रणछोडऱाय मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हुआ।
इस दौरान अतिथि केरूप में मौजूद विहिप क्षेत्रीय संघटन मंत्री गोपाल, राजस्थान गुजरात विहिप् प्रान्त मंत्री कन्हैया लाल व्यास, शिविर अधिकारी सुखी गोयल, महाराष्ट्र दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका मीनल भोंसलें, दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका विजयलक्ष्मी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में चार पुरुषार्थ, चार आश्रम, पंचतत्व, वेद, सठयोग, प्रमुख उपासना पद्धतियां व सोलह संस्कार हैं। नारी एक कोमल पुष्प है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में राष्ट्र, समाज, परिवार व स्वयं की रक्षा के लिए वह दुर्गा बन दुश्मनों का संहार करती है। नारी को कभी भी कमजोर नहीं समझें। नारी मां के रूप में बालक की प्रथम गुुरु होती है। वह जैसी शिक्षा बालक को देती है, बालक वैसा ही तैयार होता है। इसलिए माताएं बालकों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। इससे वे योग्य नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करें व नाम रोशन करें। प्रांत संयोजिका विजयलक्ष्मी ने प्रक्षिशन शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविरार्थी बालिकाओं, युवतियों ने राष्ट्रीय जयघोष के साथ राइफल चलाने, दंड, योग, पिरामिड, नियुद्ध कुश्ती, कराटे, तलवार चलाने, रस्सी पर चलने, घनी झाडिय़ों से निकलने आदि का प्रदर्शन किया। विहिप जिला प्रवक्ता दौलत आर प्रजापत ने बताया कि शिविर में 19 जिलों की बालिकाओं व युवतियों ने भाग लिया। शिशिका भावना सोनी, विनीता तनवानी, नीतू सामरिया, राधा व्यास, प्रांजल सेन ने इन्हें प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री पुरुषोतम गोयल, जिला मंत्री मुकेश गोयल, उपाध्यक्ष घेवरचंद पालीवाल, प्रखंड मंत्री कमल किशोर रांकावत, सत्संग प्रमुख जगदीश निम्बार्क, जितेन्द्र मेवाड़ा, विभाग मंत्री पुरषोत्तम गोयल, विहिप् जिला अध्यक्ष शंकरलाल चारण, खेड़ ट्रस्ट मंडल सचिव महेंद्र अग्रवाल, मोहनलाल सिंघल, नगराज प्रजापत, मोहनलाल माली, वीरेंद्र माली, दिनेश पुंगलिया, चम्पालाल घांची, हितेष, परमानंद सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन शिक्षिका विनीता जोशी ने किया। ध्वजारोहण व मां भारती व श्री राम की पूजा अर्चना के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो