scriptmurder case | बीवी ने बनाया था धर्म भाई, पति ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या | Patrika News

बीवी ने बनाया था धर्म भाई, पति ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

locationबाड़मेरPublished: Oct 17, 2023 01:04:03 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

- मैकेनिक रिंकूसिंह की गोली लगने के बाद हुई मौत
- 02 आरोपियों को पुलिस ने होशियारपुर में गिरफ्तार किया
-02 अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर

बाड़मेर में दिन दहाड़े मैकेनिक को गोली मारकर की थी हत्या, पंजाब के दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार
बाड़मेर में दिन दहाड़े मैकेनिक को गोली मारकर की थी हत्या, पंजाब के दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार
बाड़मेर शहर में 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े मैकेनिक को गोली मारकर फरार हुए चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने पंजाब के होशियापुर में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है जो पैरोल से फरार होकर बाड़मेर में छिपा हुआ था। उसने अपने गैंग के सदस्यों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया। दोस्त बनकर साथ रहे बदमाश ने पहले मृतक को अपनी बीवी का धर्मभाई बनाया और फिर लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई तो गोली मार दी।
यह थी घटना- बाड़मेर शहर में महाबार रोड़ पर भरत मोटर्स गैराज पर मैकेनिक हरपालसिंह ऊर्फ रिंकू (28)पुत्र सुखमन्द्रसिंह निवासी जमीतेवाला लालगढ़ जिला श्रींगगानगर काम करता था। 3 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे आरोपी भूपेन्द्रसिंह ऊर्फ बिंदा अपने साथियों के साथ कार में आया। उसे गैराज के गेट पर बुलाया और पिस्टल से फायर किए। रिंकू नीचे गिर गया और आरोपी यहां से फरार हो गए। रिंकू को जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
बिन्नी गुुर्जर गैंग का भूपेन्द्रसिंह
बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम पंजाब पहुंची। यहां पता चला कि ओरापी बिन्दा उर्फ भूपेन्द्रसिंह उर्फ रघु पंजाब की बिन्नी गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य था, जो होशियारपुर में हत्या के प्रकरण में पैरोल से फरार होकर अपनी पहचान छिपाते हुए पश्चिमी राजस्थान में छुपा हुआ था।
होशियापुर में दो को दबोचा
कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में टीम ने चंडीगढ़, मोहाली, जिरकपुर, पंजाब में तलाशी की तो पता चला कि आरोपी होशियारपुर में है। यहां ठिकानों पर होशियारपुर के गांव बुल्होवल में आरोपी अभिषेक व अमृतसिंह का पता चला। पुलिस ऑपरेशन में आरोपी अभिषेक उर्फ अभि उर्फ भट्टी व अमृतसिंह उर्फ अमृत मकान की ऊपरी मंजिल से कूदने लगे जिन्हें दस्तयाब कर लिया।
पहले बीवी से बनवाया धर्मभाई, फिर गोली चलाई
आरोपी भूपेन्द्रसिंह बिन्दा पंजाब के गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य होने से उसके खिलाफ 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह फरारी के दौैरान रघु नाम से राजस्थान में पहुंचा। यहां उसका संपर्क हरपालसिंह उर्फ रिंकू से हुआ। मैकेनिक रिंकू को शातिर अपराधी भूपेन्द्रसिंह की पत्नी ने अपना धर्मभाई बना लिया। दोनों एक ही मकान में किराए पर रह रहे थे। दोनों के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई और अपराधिक प्रवृत्ति के बिन्दा ने रंजिश पाल ली। उसने पत्नी को होशियारपुर भेज दिया और किराए पर ले रखा मकान भी खाली कर दिया।
गैंग को बुलाया
बदला लेने के लिए भूपेन्द्रसिंह उर्फ बिन्दा ने अपनी गैंग के पुराने साथी रजत, अभिषेक उर्फ भट्टी, अमृतसिंह उर्फ गडेल को बाड़मेर बुलाया। घटना को अंजाम देकर फरार हुए।
जैसलमेर गए और फिर अलग-अलग
रिंकू को गोली मारने के बाद ये सभी आरोपी जैसलमेर गए औैर यहां से अलग-अलग रास्ते पकड़ लिए जिससे कि गिरफ्तारी से बच सके।
जल्दी गिरफ्तार करेंगे
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो भी शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे। पंजाब पुलिस और बाड़मेर पुलिस के समन्वय से आरोपी गिरफ्त में आए हैं।-दिगंत आनंद, पुलिस अधीक्षक
ये दोनों गिरफ्तार
-अभिषेक भट्टी पुत्र अशोककुमार वाल्मीकि निवासी भगतनगर, होशियारपुर
-अमृतसिंह गडेल पुत्र गुरमीतसिंह सिक्ख निवासी कमालपुर होशियारपुर
ये दोनों फरार
-भूपेन्द्रसिंह बिन्दा पुत्र जरनेलसिंह वाल्मीकि निवासी अरहाना होशियारपुर पंजाब
-रजत पुत्र तरसेमलाल सिक्ख निवासी कीर्तिनगर होशियारपुर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.