scriptmurder case investigation | युवक की हत्या के मामले में सरपंच सहित चार गिरफ्तार | Patrika News

युवक की हत्या के मामले में सरपंच सहित चार गिरफ्तार

locationबाड़मेरPublished: May 25, 2023 11:10:19 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

सदर थाना क्षेत्र के शिवनगर में मंगलवार रात पिता-पुत्र पर हुआ हमला

युवक की हत्या के मामले में सरपंच सहित चार गिरफ्तार
युवक की हत्या के मामले में सरपंच सहित चार गिरफ्तार
बाड़मेर सदर पुलिस ने शिवनगर में युवक की हत्या के मामले में ग्राम पंचायत करडाली नाडी के सरपंच सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पताराम पुत्र सुलतान निवासी सरणू पनजी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया कि वह अपने पुत्र मदन के साथ अंकिता पत्नी राजू उर्फ रावताराम निवासी शिवनगर के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार रात रावताराम पुत्र मोबताराम निवासी भीमथल व आठ दस अन्य ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मदन की मौत हो गई। पताराम गंभीर घायल हो गया, जिसका उपचार राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में चल रहा है। हमलावर मौके से फरार हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.