scriptVideo : सत्तर वर्ष बाद आई रोशनी ने अंधेरे को ठगा, मुट्ठी भर उजियारा, पढ़िए पूरी खबर | Name of Power formality in Barmer DNP Area | Patrika News
बाड़मेर

Video : सत्तर वर्ष बाद आई रोशनी ने अंधेरे को ठगा, मुट्ठी भर उजियारा, पढ़िए पूरी खबर

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 26, 2018 / 12:18 pm

भवानी सिंह

Name of Power formality

Name of Power formality

भीखभारती गोस्वामी@गडरारोड. सीमावर्ती क्षेत्र के राष्ट्रीय मरूउद्यान की सीमा में आने वाले गांवों में सत्तर साल बाद आई रोशनी ने अंधेरे को ठग लिया। वैकल्पिक तौर पर यहां सौर ऊर्जा से रोशनी दी गई है। अधिकांश जगह बैटरी जवाब देने से बिजली है ही नहीं और जहां है वहां महज दो-ढाई घंटे एक बल्ब रोशन होता है। कागजों में ये गांव रोशन हो गए है लेकिन इनके लिए यह मु_ीभर उजियारा बेमतलब है। जिले की शिव, रामसर और गडरारोड़ क्षेत्र के 72 गांव डीएनपी क्षेत्र में आते है। इन गांवों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन होने है। विद्युत कनेक्शन के लिए खंभे और तार खींचने को लेकर राष्ट्रीय मरू उद्यान होने से वनविभाग की ओर से एेतराज कर लिया गया। इस पर विकल्प के तौर पर यहां सौर ऊर्जा से रोशनी कई गांवों में पहुंचाई गई लेकिन वास्तव में यह बेमतलब हो गई है। महज दो घंटे एक दो बल्ब की मद्धम रोशनी मिल रही है। ग्रामीणों को कहना है कि उनको विद्युतिकरण के नाम पर ठगा गया है।
यह है स्थिति
महज दो घंटे ही बिजली मिल रही है। ऊर्जा संयंत्रों में 90 से अधिक संयंत्र खराब पड़े हैं। जिसको कोई नही पहुंचा। डिस्टिल्ड वाटर डालना जरूरी है, यह झंझट बन चुका है। समय पर डिस्टिल्ड़ वाटर नहीं डालने से भी कई जगह बैटरी जल चुकी है।
3440 कनेक्शन की फाइल अटकी
बिजावल,नोहङिय़ाला, समद का पार, गङस,सिरगुवाला, मायाणी,मठाराणी,शहदाद का पार,बाङमेरों का पार,ढगारी में सौर ऊर्जा संयंत्र के 3640 परिवार जुङेंगे। डीएनपी क्षेत्र में 3440 लोगो को सौर ऊर्जा कनेक्शन की फाइल लखनऊ भेजी गई है। यहां से डीएनपी क्षेत्र में कनेक्शन की अनुमति मिलेगी। डिस्कॉम इसके लिए इंतजार कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना
-महज 2 घंटे रोशनी देने के बाद बैटरियां चार्ज छोङ देती है। मरम्मत की परेशानी से ग्रामीण इसका उपयोग ही नहीं करते। सैकङों किमी दूर कोई ठीक करने भी नहीं आता।- जेतमालसिंह, ग्रामीण
-बाकी सभी जगह विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं तो डीएनपी के लोगों को वंचित क्यों रखा जा रहा है। इसको लेकर सरकार को पूरी पैरवी करनी चाहिए। – भूरसिंह सोढ़ा, सिरगुवाला

-गांव में बिजली के पोल 400 मीटर की दूरी पर है। बिजली के लिए साल भर पूर्व विद्युत कनेक्शन के लिए फाइलें, डिमांड राशि भी जमा करा रखे हैं लेकिन उन्हें डीएनपी की अनुमति का हवाला देकर बिजली से वंचित रखा जा रहा है- हाकमसिंह, समध का पार
-आजादी के बाद से वह बिजली को तरस रहे हैं। आजादी के 70 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना कहां का न्याय है?- भोमसिंह, नोहडि़याला

-जिले में कुल 68033 सौर ऊर्जा संयंत्र लगेंगे। इसमें 3640 परिवार को डीएनपी के गांव में संयंत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीणों को 5 साल की गारंटी दी जाएगी। इसमें खराबी होने पर बैटरी ,प्लेट को चेंज करवा सकते है। -उम्मेदाराम चौधरी, सहायक अभियंता, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना गडरारोड

Home / Barmer / Video : सत्तर वर्ष बाद आई रोशनी ने अंधेरे को ठगा, मुट्ठी भर उजियारा, पढ़िए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो