बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में मंगलवार को तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का आगाज हुआ। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका और जिला कलक्टर लोक बंधु ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह शुरू किया गया।इस अवसर पर बैमी बाणियो नाटक का मंचन किया गया कलाकारों ने नाटक में शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी। मंचन के दौरान दर्शकों की तालियां गूंजती रही। मंचन के दौरान सभापति दीपक माली, आयुक्त योगेश आचार्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजस्थानी नाट्य समारोह राजस्थानी नाट्य समारोह के तहत मंगलवार को को प्रोगेसिव फोरम जयपुर की ओर से बैमी बाणियो, 11 को नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान उदयपुर दुल्हन एक पहाड़ की तथा 12 जनवरी को कैंचुली नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके निर्देशक क्रमशः सरताज नारायण माथुर, रेखा सिसोदिया तथा मेहबूब अली जयपुर है।
बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में मंगलवार को तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का आगाज हुआ। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका और जिला कलक्टर लोक बंधु ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह शुरू किया गया।इस अवसर पर बैमी बाणियो नाटक का मंचन किया गया कलाकारों ने नाटक में शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी। मंचन के दौरान दर्शकों की तालियां गूंजती रही। मंचन के दौरान सभापति दीपक माली, आयुक्त योगेश आचार्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजस्थानी नाट्य समारोह राजस्थानी नाट्य समारोह के तहत मंगलवार को को प्रोगेसिव फोरम जयपुर की ओर से बैमी बाणियो, 11 को नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान उदयपुर दुल्हन एक पहाड़ की तथा 12 जनवरी को कैंचुली नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके निर्देशक क्रमशः सरताज नारायण माथुर, रेखा सिसोदिया तथा मेहबूब अली जयपुर है।