scriptआज से शुरू होंगे नवरात्र, होगी घट स्थापना | Navaratri will start from today | Patrika News

आज से शुरू होंगे नवरात्र, होगी घट स्थापना

locationबाड़मेरPublished: Oct 09, 2018 09:36:49 pm

Submitted by:

Dilip dave

नवरात्र पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

आज से शुरू होंगे नवरात्र, होगी घट स्थापना

आज से शुरू होंगे नवरात्र, होगी घट स्थापना

बालोतरा.
नगर, क्षेत्र में बुधवार को नवरात्र पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में घरों, प्रतिष्ठानों में घट स्थापना करेंगे। नव दिन तक उपवास, व्रत रखकर देवी पूजा-अर्चना करेंगे। रात्रि में जगह-जगह गरबा नृत्य आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
माता राणी भटियाणी, नागाणाराय नागेच्यां माता मंदिर नागाणाधाम, ललेची माता मंदिर समदड़ी, हिंगलाज मंदिर सिवाना आदि शक्ति पीठों में पूजन के विशेष आयोजन होंगे। घट स्थापना की जाएगी। दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे। इस पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा शहर, क्षेत्र में जगह-जगह गरबा नृत्य के आयोजन होंगे। इसमें बड़ी संख्या में नृतक व श्रद्धालु भाग लेंगे। नगर के समदड़ी रोड चारण समाज भवन, प्रजापत समाज भवन आदि स्थानों पर गरबा होंगे। कुलदीप पिथाणी ने बताया कि चारण समाज भवन में आयोजन को लेकर मण्डप तैयार किया गया है। रात आठ बजे मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर गरबा नृत्य विधिवत रूप से प्रारंभ किया जाएगा। क्षेत्र भर में विभिन्न स्थानों पर गरबा आयोजन को लेकर आयोजक तैयारियों में जुटे रहे।
सिवाना. कस्बे व क्षेत्र में बुधवार को नवरात्र पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। विधि विधान से घट स्थापना की जाएगी। रात्रि में गरबा नृत्य का आयोजन होगा। सिवाना कुंडल वास में नवरात्रि घट स्थापना के साथ गरबा नृत्य का आयोजन होगा। जगदीश प्रजापत ने यह जानकारी दी। शक्ति पीठ हिंगलाज माता, चामुण्डा माता मंदिर, नागणेशी माता मंदिर में घट स्थापना कर नौ दिन अखंड ज्योति के साथ विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
समदड़ी. कस्बे के ललेची माता मन्दिर में शुभवेला में घट स्थापना की जाएगी। रात्रि में गरबा नृत्य के आयोजन होंगे। अलख दरबार झूंपा मठ में मृत्युजंयपुरी के सान्निध्य में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रद्वालु चिमनाराम करमावास ने बताया कि मठ में अभिजीत मुहूर्त में विधिविधान के साथ माताजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । प्रतिदिन पूजन, भजन- कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। निसं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो