scriptमहिला की मौत के बाद हरकत में आया चिकित्सा महकमा | Neem Hakim's treatment results woman's death | Patrika News

महिला की मौत के बाद हरकत में आया चिकित्सा महकमा

locationबाड़मेरPublished: Jul 05, 2019 09:37:14 pm

Submitted by:

Moola Ram

– मेडिकल स्टोर को किया सील- दूसरे दिन भी मेडिकल संचालक रहा भूमिगत

Neem Hakim's treatment results woman's death

Neem Hakim’s treatment results woman’s death

बालोतरा/कल्याणपुर. मंडली थाना इलाके के माडपुरा गांव में नीम हकीम (Quack) के इलाज से महिला की मौत (woman’s death) के दूसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दिखावे की फौरी कार्रवाई करने की जहमत उठाई। चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल बीसीएमओ डॉ. आर.आर.सुथार व थानाधिकारी भंवरसिंह ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच नागाणाराय मेडिकल दुकान की सील किया। इसके बाद वहां से रवाना हो गए।
गौरतलब रहे कि बागावास गांव निवासी कम्मे खां की पत्नी मुरादी के 28 जून को पेट दर्द होने पर उसे माडपुरा चौराहे स्थित नागाणाराय मेडिकल स्टोर पर दवाई के लिए लाया गया। यहां पर मेडिकल संचालक नगसिंह ने महिला के इंजेक्शन लगाने के साथ कुछ दवाइयां दी थी।
जिससे मुरादी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर मेडिकल संचालक ने मुरादी को वहां से बालोतरा चिकित्सालय भेज दिया। यहां से चिकित्सकों ने मुरादी को जोधपुर भेज दिया। जोधपुर में 2 जुलाई शाम को उपचार के दौरान मुरादी ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद वहां से विधि सम्मत कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा गया।
दूसरे दिन भी मेडिकल संचालक रहा भूमिगत

गलत दवाइयां ( medicines) देने से महिला की मौत का मामला दर्ज होने के दूसरे दिन भी मेडिकल संचालक नगसिंह भूमिगत रहा। मेडिकल संचालक की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने समय रहते आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार नहीं किया तो ग्रामीणों को मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।
मंडली थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो