script50 डिग्री तापमान, 682 यात्री, 8.30 घंटे अग्निपरीक्षा, थार एक्सप्रेस पैसेंजर्स के लिए सजा बना पाक रेलवे स्टेशन | No Facilities At Zero Point Railway Station For Thar Express Passenger | Patrika News

50 डिग्री तापमान, 682 यात्री, 8.30 घंटे अग्निपरीक्षा, थार एक्सप्रेस पैसेंजर्स के लिए सजा बना पाक रेलवे स्टेशन

locationबाड़मेरPublished: Jun 09, 2019 11:48:39 am

Submitted by:

Nidhi Mishra

थार एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए सजा बन रहा पाकिस्तान का रेलवे स्टेशन

No Facilities At Zero Point Railway Station For Thar Express Passenger

No Facilities At Zero Point Railway Station For Thar Express Passenger

गडरारोड़/ बाड़मेर। थार एक्सप्रेस ( india pakistan thar express ) से भारत से पाक आ रहे यात्रियों पर गर्मी सितम बनकर टूट रही है। पाकिस्तान जीरो लाइन के पास (खोखरापार) ( Pakistan Railway Station ) पर बने रेलवे स्टेशन पर 13 साल बाद भी सुधार नहीं कर पाया है। टीन-चद्दर से वीराने में बने इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को न तो पर्याप्त पानी मिल रहा है और न ही यहां कूलर-एसी की सुविधाएं है। कल्पना कीजिए चारों तरफ रेगिस्तान में टीन-चद्दर खड़े कर उसमें 424 यात्रियों को कतार में खड़ा कर दिया जाए और तापमान 50 डिग्री एवं लू के थपेड़े चल रहे हों तो क्या हाल होंगे? यह सितम शनिवार को थार एक्सप्रेस ( barmer thar express news ) से जाने वाले 424 पाकिस्तान से भारत आए और 258 भारत से पाकिस्तान गए यात्रियों ने सहा है।
READ MORE: बीमारी का इलाज कराने की बजाए गरीब पिता ने बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पहले अटेम्प्ट में ही किया NEET क्लियर

भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव ( Munabao railway station ) है जो अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का बना हुआ है, जहां यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान का जीरो लाइन रेलवे स्टेशन है, जहां पर असुविधाओं का अंबार है।
No Facilities At Zero Point Railway Station For Thar Express Passenger
मुनाबाव रेलवे स्टेशन भारत
-1000 यात्रियों के लिए सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन
– एयर कंडिशन्ड व पूरा कांच से पैक
– बैठने को आरामदायक बैंच, सामान लाने ले जाने को ट्रोली,पंखे और और कूलर
– ठंडे पानी की मशीन और पानी के कैम्पर, मीठा पानी उपलब्ध
– आवश्यक पेय पदार्थों सहित कैंटीन सुविधा
– मेडिकल टीम सहित आपातकालीन दवा
– महिला-पुरुष के लिए 10- 10 अलग अलग शौचालय व स्नानघर उपलब्ध,नहाने की सुविधा
– इमिग्रेशन, कस्टम, जांच के दौरान शीशे से बने वातानुकूलित गैलेरी ,जिसमे कूलर व पंखे लगे हुए हैं
READ MORE: Video : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी बाड़मेर दौरे पर, लोगों ने किया स्वागत

No Facilities At Zero Point Railway Station For Thar Express Passenger
पाक रेलवे स्टेशन
– छप्पर का लोहे का टीन शैड जो 50 डिग्री तापमान में तवे की तरह तप जाता है
– बैठने के लिए लोहे की कुछ बैंच लगी है
– चारों तरफ से खुला हुआ लू और गर्मी के थपेड़े सहना मजबूरी
– कुछ पंखे लगे है लेकिन लू व हवा चलने से लाभ नहीं मिल रहा
– केवल चार शौचालय बने है, महिलाएं होती है परेशान
– इमीग्रेशन व कस्टम जांच भी खुले में
– 500 यात्रियों के लिए ही सुविधा जब इससे ज्यादा यात्री होते है तो और भी परेशानी
– मेडिकल व कैंटीन की कोई सुविधा नहीं
READ MORE: पति के दोस्त से थे अवैध संबंध, जब पति बना संबंधों में रोड़ा तो पत्नी ने खेला खूनी खेल

यह रही स्थिति
शनिवार को थार एक्सप्रेस कराची से रवाना होकर सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तान के जीरो लाइन रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 424 यात्री पहुंच गए थे। शाम 4.45 बजे तक यह यात्री इस असुविधाजनक प्लेटफार्म पर 50 डिग्री के करीब तापमान में तड़पते रहे। भारत से 258 यात्री थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान जीरो लाइन पर गए जिनके लिए भी इमीग्रेशन व कस्टम जांच देर रात तक चली। आठ से दस घंटे इनको भी यहां परेशान होना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो