scriptपीढि़यों की पास बुझाने वाले कुओं की नहीं अब पूछ,आखिर ऐसा क्यों ,जानिए पूरी खबर | not improve of traditional water sources | Patrika News
बाड़मेर

पीढि़यों की पास बुझाने वाले कुओं की नहीं अब पूछ,आखिर ऐसा क्यों ,जानिए पूरी खबर

– सरका- परपम्परागत जल स्रोतों की नहीं सुध, गांवों में पेयजल संकट, समाधान के हो सकते हैं साधन

बाड़मेरMay 18, 2018 / 09:01 pm

Ratan Singh Dave

not improve of traditional water sources

not improve of traditional water sources

पाटोदी.अकाल और अभावों के बीच रहने वाले थारवासियों की कई पीढि़यों की प्यास बुझाने वाले परम्परागत जल स्रोतों को अब कोई नही पूछ रहा। जिस जगह कभी पनिहारिनों की भीड़ और लोगों का हुजूम रहता, वहां अब पानी पीना तो दूर झांक कर देखने वाला भी कोई नहीं है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकर मच रहा है, लेकिन लोग इन जल स्रोतों की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे,जबकि कई स्रोत तो एेेसे हैं, जिनकी सार संभाल जी जाए तो ये आज भी सालों तक पेयजल का स्थायी स्रोत हो सकते हैं।
चिलानाडी, भगवानपुरा, सांगरानाड़ी, नवातला, नवोडा बेरा सहित कई गावों में दशकों पुराने कुएं रखरखव के अभाव में बदहाल है। इन कुओं ने सालों तक लोगों की प्यास बुझाई तो पशुधन भी यहां पानी पीने आता था। इसके बाद सरकार ने गांवों में टयूबवेल और ओपन वेल खुदवाएं तो लोगों ने इनकी ओर ध्यान देना बंद कर दिया। एेसे में यहां लोगों की आवाजाही और पनिहारिनों की चहल-पहल बंद हो गई। अब इनकी कोई सुध नहीं ले रहा।
हो सकता है उपयोग- गर्मी में पानी की कमी के चलते आमजन को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल व्यवस्था सुचारू रखना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग(जलदाय विभाग ) के लिए समस्या रहती है। एेसे मे प्रशासनिक स्तर पर प्रयास कर इन परम्परागत जल स्रोतों पर विद्युत कनेक्शन करवा मशीन लगा पेयजल आपूर्ति की जा सकती है।
प्रयास करने पर फायदा-इन कुओं पर सरकार या जलदाय विभाग की ओर से प्रयास कर मशीनरी लगाई जाए तो पेयजल समस्या के समाधान में मदद मिल सकती है। अभी ग्रामीण आठ सौ-नौ सौ रुपए देकर पानी खरीदने को मजबूर है। – रामाराम देवासी, मेडीवासन
मोल पानी खरीदने को मजबूर– रावली बेरी गांव में कुआं बदहाल है। विद्युत कनेक्शन कर पेयजल समस्या का हल किया जा सकता है। लोग पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। – रावलराम प्रजापत, रावली बेरी

Home / Barmer / पीढि़यों की पास बुझाने वाले कुओं की नहीं अब पूछ,आखिर ऐसा क्यों ,जानिए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो