बाड़मेर

पहले कर भरा नहीं अब वाहन होंगे नीलाम, पढिए पूरी खबर

– वाहनों को बेचकर वसूलेंगे टैक्स
 

बाड़मेरFeb 04, 2018 / 09:24 am

भवानी सिंह

Barmer news

बाड़मेर. बिना टैक्स भरे सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को जब्त करने के बाद परिवहन विभाग अब उन्हें नीलाम करेगा। विभाग ने वाहनों की नीलामी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। विभिन्न थानों में सीज किए गए वाहनों को भी जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया है, जिससे खरीदार वाहनों को देखकर खरीद सकें।विभाग ने बकाया टैक्स वाले वाहन मालिकों को नोटिस दिए गए। फिर भी टैक्स जमा नहीं करवाया। ऐसे वाहनों को नीलाम किया जाएगा।
 

विभाग वाहनों को बेचकर टैक्स वसूलेगा
बिना टैक्स जमा करवाए सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को परिवहन व पुलिस टीम ने जब्त कर जिले के विभिन्न थानों में सीज किया। इसके बाद वाहन मालिकों को टैक्स जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए फिर भी वाहन मालिक नहीं आए। ऐसे में विभाग वाहनों को बेचकर टैक्स वसूलेगा।
 

ये वाहन उपलब्ध
विभाग 12 टाटा मैजिक, एक जेसीबी, 8 बस, 1 मिनी बस, 4 टैम्पो, 3 बोलेरो डीआई, 1 ओटो रिक्शा सहित सात अन्य वाहनों को नीलाम करेगा।

 

वाहन देखकर लगेगी बोली
जिले के अलग-अलग थानों में खड़े वाहनों को परिवहन विभाग ने जिला मुख्यालय पर मंगवा लिया है। संबंधित वाहन पर उसका मूल्य व मॉडल नंबर चस्पा किया जाएगा। इसके बाद खरीदार वाहन को देखकर बोली लगा सकता है।
 

अभी भी कई वाहन बिना कर
जिले भर में अभी भी एेसे कई वाहन है जो बिना कर भरे जिले भर की सड़कों पर दौड़ रहे है। लेकिन उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। एेसे में वाहन चालकों को डर नहीं है।
 

बकाया वाहनों की धरपकड़ जारी
परिवहन विभाग की ओर से बकाया टैक्स वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए 2 उडऩदस्तों का गठन किया गया है। उडनदस्ते समय पर टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनों को जब्त कर रहे हैं।
 

जल्द होगी नीलामी
बकाया टैक्स वाले वाहन मालिकों को नोटिस दिए गए। फिर भी टैक्स जमा नहीं करवाया। ऐसे वाहनों को नीलाम किया जाएगा। – डीडी मेघाणी जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.