कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीबीईओ बाड़मेर कृष्ण सिंह रानीगांव ने कहा कि शिक्षा विद्यार्थी का आभूषण है। विद्यार्थी मेहनत करते रहें फल की इच्छा नहीं करें। विद्यालय में भामाशाहों को पुरस्कृत करते हुए उनके योगदान की सराहना की ।
70 भामाशाहों को स्मृति चिन्ह औऱ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ की ओर से विद्यालय को सवा लाख रुपए भेंट करने पर मुख्य अतिथि ने उन्हें भी सम्मानित किया। स्थानीय विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सत्यनारायण थोरी ने वीर तेजाजी भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि भंवरा राम डूडी, एसीबीईओ बाड़मेर, श्रीराम मंडा एसीबीईओ धोरीमन्ना, ओम प्रकाश जाखड़ पीईईओ सांजटा, तारा चौधरी कुंभाराम आर्य फाउंडेशन जिलाध्यक्ष, टीकमाराम चौधरी पीईईओ सरली, नारायण राम गोदारा पीईईओ गंगासरा, भवेंद्र गोयल पीईईओ होडू, जिला परिषद सदस्य नरपत राज मूढ़, देवराज आसु, भंवर लाल विश्नोई, इन्द्रा राम भादू, बांका राम सांजटा उपिस्थत थे।प्रधानाध्यापक जगवीर सियाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।*
संचालन भोमराज सुथार ने किया।