उन्होंने नव संवत्सर के इस दिन की महत्वपूर्ण घटनाएं जैसे श्रीराम का राज्याभिषेक, विक्रमी संवत की स्थापना, संत झूलेलाल का जन्मदिन, डॉ हेडगेवार का जन्मदिन का वर्णन कर इस दिन की महत्ता को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक तरुण कुमार ने स्वराज 75 पर सरकार्यवाह के वक्तव्य एवं संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव की जानकारी दी। इस अवसर पर सह जिला संघचालक मनोहर लाल बंसल, नगर संघचालक सुरेंद्र मेहता तथा बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।