बाड़मेर

खुले में जीएसएस, हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर और सर्किट दे रहे हादसे को न्यौता

– मंगले की बेरी में खुले में जीएसएस…
– हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर और सर्किट कहीं बन न जाए हादसे का सबब

बाड़मेरMar 14, 2018 / 11:57 am

Moola Ram

Open GSS,High voltage transformer and circuit invite accident

गुड़ामालानी.हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर्स और तारों के सर्किट में दौड़ते करंट को डिस्कॉम ने बिना सुरक्षा के ही खुले छोड़ रखा है। दरअसल, मंगले की बेरी में 2 साल पहले 33 केवी जीएसएस बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदार चारदीवारी बनाना भूल गए। सुरक्षा के लिहाज से निगम ने कोई पशु न आ जाए इसके लिए महज ठूंठ गाड़कर तार बांध दी है। यहां से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की आवाजाही रहती है। साथ ही आवारा पशुधन भी विचरण करता है। ऐसे में बिना सुरक्षा उपायों के बना यह जीएसएस कहीं हादसे का सबब न बन जाए, लोगों को हर समय इसकी चिंता रहती है।
इसलिए जरूरी है चारदीवारी
जीएसएस के आस-पास दिनभर पशु विचरण करते हैं। पास ही जीएलआर व पशु खेळियां बनी हुई हैं, जहां पशु पानी पीने के लिए आते हैं। वहीं दूसरी ओर खुली जगह होने की वजह से बच्चे भी आस-पास खेलते रहते हैं। चारदीवारी नहीं होने से ग्रामीणों को हादसे का भय रहता है।
कार्मिक भी परेशान
मंगले की बेरी स्थित 33 केवी जीएसएस में चारदीवारी के साथ कार्मिकों के लिए आवास की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में कार्मिकों को अन्यत्र जाना पड़ता है। फॉल्ट या अन्य कारणों से बिजली ठप होने पर कार्मिकों को दौड़ लगानी पड़ती है। यहां से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की आवाजाही रहती है। साथ ही आवारा पशुधन भी विचरण करता है। ऐसे में बिना सुरक्षा उपायों के बना यह जीएसएस कहीं हादसे का सबब न बन जाए, लोगों को हर समय इसकी चिंता रहती है।
ट्रांसफार्मर की ऊंचाई कम

जीएसएस की चारदीवारी नहीं होने से हरदम हादसे की आशंका रहती है। ट्रांसफार्मर भी कम ऊंचाई पर लगा हुआ है। यह लापरवाही कभी घातक सिद्ध हो सकती है।
ताजाराम गोदारा, ग्रामीण
टेंडर प्रक्रियाधीन
जीएसएस की चारदीवारी बनाने के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है। जल्द ही चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

देवेंद्र कच्छवाह, सहायक अभियंता, डिस्कॉम गुड़ामालानी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.