scriptसड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार मौन | Overload vehicle running gallop on roads, responsible silence | Patrika News

सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार मौन

locationबाड़मेरPublished: Jul 09, 2019 03:24:57 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

Overload vehicle running gallop on roads, responsible silence

Overload vehicle running gallop on roads, responsible silence

सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार मौन

– पुलिस व परिवहन विभाग ने मूंदी आंखें
सिवाना. कस्बे व क्षेत्र में टैक्सी चालकों के क्षमता से अधिक सवारियां भर संचालन करने से हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है, लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। सिवाना से गोलिया , गुगरोट, देवन्दी, अर्जियाना आदि पांच से दस किलोमीटर दूरी के गंावों में बड़ी संख्या में टैक्सियां संचालित होती है। अधिक कमाई को लेकर चालक टैक्सी में क्षमता से कई गुणा अधिक सवारियों को बिठाकर संचालन करते हैं। कई जने टैक्सी के ऊपर सवारियों को बैठाते हैं। इससे हर समय हादसा होने की संभावना रहती है। हादसों पर पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी दो-चार दिन इक्का-दुक्का जनों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं। एेसे में टैक्सी चालक नियमों को तोड़ लोगों की जान जोखिम में डाल चांदी कूट रहे हैं। इस पर किसी दिन बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो