scriptराजस्थान में बॉर्डर के पास कस्टम विभाग की कार्रवाई, नापाक हरकत करते पकड़े पाक नागरिक | Pak Citizens Caught with Gold Biscuit Bangles, at Munabao Station | Patrika News

राजस्थान में बॉर्डर के पास कस्टम विभाग की कार्रवाई, नापाक हरकत करते पकड़े पाक नागरिक

locationबाड़मेरPublished: Jun 23, 2019 12:44:38 pm

Submitted by:

rohit sharma

Munabao Railway Station पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस से पाक-नागरिक से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला बिस्कुट और दो-दो सोने की चूड़ियां बरामद की है।

BISCUIT

भारत-पाक सीमा से सटे मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम की कार्रवाई, सोने का बिस्कुट और चूड़ियां ले जाते पाक नागरिक पकड़े

बाड़मेर।

भारत-पाक सीमा ( india pak border ) पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन ( Munabao railway station ) से बड़ी खबर है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में तस्करों को पकड़ा है।
सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस ( thar link express ) से पाक-नागरिक से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया है। जिसका बाजार मूल्य करीब 1 लाख 65 हजार रुपए आंका गया। बता दें कि पाक नागरिक थार लिंक एक्सप्रेस से भारत आ रहा था। कस्टम अधिकारियों के द्वारा बरामद बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया है साथ ही पाक यात्री पर 15 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है।
इसी प्रकार दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो-दो सोने की चूड़ियां बरामद की है। पकड़े गए यात्रियों से कस्टम ड्यूटी और जुर्माना लिया जाना है। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम और कुल मूल्य करीब 2 लाख 63 हजार रुपए आंका गए है, ऐसे में यात्रियों से सामान पर कस्टम ड्यूटी के साथ जुर्माना राशि भी राशि वसूल की जाएगी।
कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार असिस्टेंट कमिश्नर एम एल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार ने की है।

भारतीयों के लिए 50 हजार, पाक नागरिक के लिए 15 हजार है छूट
मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर एम.एल.शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस से भारत मे आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50 हजार रुपए मूल्य तक के अन्य सामान निःशुल्क ला सकता हैं, पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15 हजार रुपए की है। साथ ही कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो