scriptपंचायत सहायकों ने निकाली रैली, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | Panchayat assistants held rally | Patrika News

पंचायत सहायकों ने निकाली रैली, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

locationबाड़मेरPublished: Feb 25, 2020 03:10:14 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को महावीर पार्क में हुई।

Panchayat assistants held rally

Panchayat assistants held rally

बाड़मेर. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को महावीर पार्क में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणापत्र में संविदा कार्मिकों का नियमित करने का वादा किया, इसके बाद भी बजट में किसी प्रकार की चर्चा तक नहीं की।
इससे संविदा कार्मिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों को प्रतिमाह 6 हजार रुपए का अल्प मानदेय दिया जा रहा है। जिससे परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

सरकार कमेटी कमेटी का खेल खेल रही है। उन्होंने सरकार से पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग की। जिला संयोजक मानाराम सारण ने कहा कि सरकार ने संविदा कार्मिकों की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं किया तो मजबूरन विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
बैठक के बाद महावीर पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर हनुमानराम सारण, मानाराम जाखड़, महिपालसिंह, हरजीराम मेघवाल, सुमार खान, दिलीप आचार्य, भूपेश जोशी, हुकमाराम, भजनलाल, जयकिशन गोदारा, मांगीदान चारण, बिलाल खान, प्रभुराम गर्ग, सायर मेघवाल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो