scriptपंचायत चुनाव: बाड़मेर में प्रथम चरण में 7 पंचायत समितियों में मतदान, 634 सरपंच उम्मीदवार मैदान में | Panchayat elections: First phase in Barmer | Patrika News

पंचायत चुनाव: बाड़मेर में प्रथम चरण में 7 पंचायत समितियों में मतदान, 634 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

locationबाड़मेरPublished: Jan 17, 2020 12:13:47 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-634 सरपंच व 1840 पंच पद के प्रत्याशी मैदान में-512 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान

Panchayat elections: First phase in Barmer

Panchayat elections: First phase in Barmer

बाड़मेर. पंचायत राज चुनाव: 2020 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम 5 बजे मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। पहली बार सरपंचों के चुनाव इवीएम से हो रहे हैं। इसके चलते परिणाम जल्दी आने की उम्मीद है। पहले चरण में सात पंचायत समितियों में सरपंच के 634 तो पंच के लिए 1840 उम्मीदवार मैदान में है।
पंच एवं सरपंच के प्रथम चरण में बालोतरा, गिड़ा, गुड़ामालानी, समदड़ी, कल्याणपुर, फागलिया एवं पायला कलां पंचायत समिति क्षेत्रों में 512 मतदान केन्द्रों पर मतदान चल रहा है।

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों से भी मतदान
मतदान के लिए मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इसके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। इनमें आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कमज़्चारियों को जारी किए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि पूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, पूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी से जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक शामिल है।
नियंत्रण कक्ष से कर सकते हैं संपर्क

चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया हैं।
कक्ष लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्यरत हैं। किसी भी जानकारी के लिए आमजन नियंत्रण कक्ष में 02982-222226 पर कॉल कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो