script

जवान कर्तव्य के साथ खेल में भागीदारी निभाएं – आईजी

locationबाड़मेरPublished: Aug 22, 2019 03:57:01 pm

Submitted by:

Moola Ram

– एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन

Participate in sports with jawan duty - IG

Participate in sports with jawan duty – IG

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस अंतर रेंज पुरुष एवं महिला वर्ग एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस लाइन में बुधवार को हुआ। विजेता जवानों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोधपुर रेंज महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने कहा कि पुलिस जवानों को अपने कर्तव्यों के पालन के साथ-साथ खेल में भागीदारी निभानी चाहिए, इससे तनाव कम होता है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश कर जवानों की हौसला अफजाई की।
प्रतियोगिता में जोधपुर रेंज टीम एथलेटिक्स ट्रॉफी विजेता रही। बेस्ट ऐथलीट के रूप में रामनिवास व महिला गंगा को सम्मानित किया। बेस्ट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रथम जोधपुर रेंज, द्वितीय आरएसी रेंज, क्रॉस कन्ट्री में प्रथम जयपुर आयुक्तालय, द्वितीय उदयपुर रेंज रही। समारोह में एएसपी खीवसिंह भाटी, रतनलाल भार्गव, डिप्टी विजयसिंह चारण मौजूद रहे। संचालन महिला थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्रोई ने किया।
और इधर

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में बांटे पट्टे

गुड़ामालानी. ग्राम पंचायत मुख्यालय गुड़ामालानी में बुधवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन विकास अधिकारी नरेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुआ। इसमें वंचित ग्रामीणों को पट्टे वितरण करने के साथ पेंशन, प्रधानमंत्री आवास से जुड़े कार्य हुए।
कार्यक्रम प्रभारी व विकास अधिकारी नरेंद्र साहू ने कहा कि सरकार वंचित लोगों को एक और अवसर दे रही है। तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई, उपप्रधान राणा कुलदीपसिंह ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवासीय योजना, श्रमिक कार्ड, जनशक्ति अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
ग्राम विकास अधिकारी चंपालाल गर्ग ने कहा कि शिविर में 15 पट्टे बांटे गए। वहीं 25 पेंशन आवेदन स्वीकृत किए, प्रधानमंत्री आवास के 7 आवेदन स्वीकृत किए गए। शिविर में भूअभिलेख निरीक्षक ओम प्रकाश जांगिड़, भरत जैन, रघुदेव गौड़, थानाराम चौधरी, शंकरराम जाखड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो