बाड़मेर

विद्यार्थी खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लें

वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

बाड़मेरNov 02, 2019 / 07:32 pm

Mahendra Trivedi

Participate in student sports

बाड़मेर. केंद्रीय विद्यालय जालीपा छावनी में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सलिल सेठ कमांडर 340वीं मैकेनिकल ब्रिगेड ने कहा कि खेलकूद में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
प्राचार्य मनोज कुमार रामावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र सोलंकी व सह प्रभारी खेल कोच भवानीसिंह लखा ने बताया कि इस दौरान बॉस्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व रिले दौड़ का आयोजन किया गया। संचालन मनप्रीतसिंह गिल व पूजा हेमराजानी ने किया। वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने आभार जताया।
ये भी पढ़े…

आटी की टीम ने जीता खिताब

बाड़मेर. ग्राम पंचायत दरुड़ा में 11वीं मेघवंशीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के 34 गांवों की टीमो ने भाग लिया। फ ाइनल मैच सनावड़ा व आटी के बीच खेला गय। जिसमें कप्तान भूपेश जयपाल के नेतृत्व में 23 रनों से आटी टीम ने जीत हासिल की।
युवा मंथन क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

सेड़वा. निकटवर्ती सोनड़ी में चल रही युवा मंथन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार के मैच काफी रोमांचक रहे। सियाक ब्रदर्स टीम के कप्तान कपिल सियाक ने पहले ओवर में लगातार पांच तथा दूसरे ओवर में दो विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दूसरा मैच सोनड़ी व भलीसर के बीच हुआ।
इसमें सोनड़ी ने पहले खेलते हुए अस्सी रन बनाए, वहीं भलीसर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 60 रन ही बना पाई। इसमें दिनेश ने अंतिम ओवर में हैट्रिक ली।

दस दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल 5 नवम्बर को होगा। इसमें दानदाता मनीष जांवर की तरफ से विजेता टीम को 33 हजार व उपविजेता को 15 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Home / Barmer / विद्यार्थी खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.