script

सवारियों के चक्कर में हर दिन उलझ रहे निजी बस संचालक

locationबाड़मेरPublished: Feb 24, 2020 06:15:48 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– यात्री हो रहे हैं परेशान, पुलिस नहीं दे रही ध्यान

Passengers are getting upset, police is not paying attention

Passengers are getting upset, police is not paying attention

सिवाना. निजी बस संचालकों के आपसी टकराव यात्रियों भुगतना पड़ रहा है। सवारियों को बिठाने को लेकर निजी बस परिचालकों के आपस में उलझने पर आमजन को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

प्रमुख मार्गों पर बसों के ठहराव व सवारियों को बिठाने को लेकर प्राय: निजी परिचालक आपस में उलझते हैं। लंबे समय से यह स्थिति होने के बावजूद परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन निजी बस संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इससे आमजन में रोष है।
टकराव का ऐसा ही नजारा रविवार को कस्बे सुबह देखने को लेकर नजर आया। सूरत-बालोतरा के बीच चलने वाली निजी बस चालक के कस्बे के गांधी चौक में इसे रोकने पर, बालोतरा के लिए बस का इंतजार कर रहे लोग इसमें सवार हुए।
लोगों को दूसरी बस में सवार होता देख, उसी स्थान पर खड़ी बालोतरा- सिवाना निजी बस चालक ने अपनी बस को सूरत-बालोतरा बस के आगे लाकर तिरछा खड़ा कर दिया।

सवारियों को बिठाने ाके लेकर दूसरे बस चालक, परिचालक से उलझ पड़ा। प्राय: इस तरह निजी बस चालक सवारियों को लेकर आपस में उलझने पर लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

ट्रेंडिंग वीडियो