बाड़मेर

विजयादशमी पर बाड़मेर में निकला पथ संचलन, पुष्पवर्षा से स्वागत

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संचलन-घोष वादकों का उत्साहवर्धन किया

बाड़मेरOct 15, 2021 / 09:27 pm

Mahendra Trivedi

विजयादशमी पर बाड़मेर में निकला पथ संचलन, पुष्पवर्षा से स्वागत

बाड़मेर. विजयादशमी पर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाड़मेर शहर में घोष का पथ संचलन निकाला। पथ संचलन आचार्यों का चौक से प्रारंभ हुआ। इससे पहले यहां संघ के जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने शस्त्र पूजन किया
प्रार्थना के बाद संचलन शुरू होकर ढाणी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, कल्याणपुरा, सुभाष चौक, अहिंसा सर्कल, स्टेशन रोड, पुलिस थाना कोतवाली, गांधी चौक, सरदार पटेल मार्ग, तनसिंह सर्कल, पांच बत्ती चौराहा, माहेश्वरी चौक होते हुए मधुकर भवन संघ कार्यालय पहुंच सम्पन्न हुआ। संघ के जिला सह संघचालक मनोहरलाल बंसल, नगर संघचालक सुरेंद्र मेहता, जिला प्रचारक तरुण कुमार सहित कई वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में शामिल घोष वादकों का उत्साहवर्धन किया।
तीन पथक हुए शामिल
विजयादशमी पर संघ की ओर से बड़ा पथ संचलन निकाला जाता है, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए इस बार सीमित संख्या का केवल घोष का पथ संचलन निकाला गया। संचलन में वंशी एवं शंख पथक के रूप में दो पथक सम्मिलित थे। सर्वप्रथम वंशी दल था, मध्य में ध्वज वाहिनी एवं अंत में शंख दल था। सबसे पीछे शस्त्रों से सजा वाहन चला।
लोगों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
लंबी अवधि के बाद बाड़मेर में हुए पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। जिस भी मार्ग से संचलन निकला लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही भारत माता के जयकारे लगाकर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
विजयादशमी पर हुई थी संघ की स्थापना
संघ की स्थापना वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन ही हुई थी। संघ की ओर से इस दिन विशेष आयोजन होते हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण आयोजन पथ संचलन होता है। कोरोना महामारी के कारण बीते करीब दो वर्ष से पथ संचलन सहित अन्य आयोजन नहं किए जा रहे थे। इस बार विजयदशमी पर आयोजन से लोगों में उत्साह दिखा।

Home / Barmer / विजयादशमी पर बाड़मेर में निकला पथ संचलन, पुष्पवर्षा से स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.