scriptकोरोना टीकाकरण के लिए मकान पर चढ़ रहे लोग, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार | People climbing on the house for corona vaccination, why | Patrika News

कोरोना टीकाकरण के लिए मकान पर चढ़ रहे लोग, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार

locationबाड़मेरPublished: Jan 25, 2022 08:27:25 pm

Submitted by:

Dilip dave

डिजिटल इंडिया के दौर में नेटवर्क की समस्या

कोरोना टीकाकरण के लिए मकान पर चढ़ रहे लोग, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार

कोरोना टीकाकरण के लिए मकान पर चढ़ रहे लोग, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार

बाड़मेर.धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्भारों की बेरी में होने नेटवर्क की समस्या होने के कारण यहां के आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दूसरे ग्राम पंचायत में जाना पड़ता है तथा यहां कोरोना टीका लगाने के लिए भी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर चढऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
शायरी देवी ने बताया कि उनके छोटा बच्चा होने की वजह से नियमानुसार टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया। 2 घंटे इंतजार के बाद ऑनलाइन किया गया। नेटवर्क की समस्या होने की वजह से अनजान को घंटों तक टीकाकरण के लिए इंतजार करना पड़ रहा।
जरूरी कामकाज हो रहा है प्रभावित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण जरूरी कार्यों के साथ राज्य कर्मचारी व आमजन को सूचना आदान-प्रदान करने में समस्या आ रही है। यहां के स्थानीय लोगों को भी दूसरे गांव में जाकर जरूरी कामकाज व ई-मित्र सम्बन्धित काम करवाने पड़ते हैं।
किसी भी कंपनी का टावर नहीं कुम्हारों की बेरी ग्राम पंचायत में किसी भी कंपनी का टॉवर नहीं है जिसका खामियाजा यहां के वाशिंदों को भुगतना पड़ता है।भीखाराम गोदारा, ग्रामीण

गांव में नेटवर्क की समस्या होने की वजह से ऑनलाईन स्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजने के लिए आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पुष्पा विश्नोई एएनएमकुम्हारों की बेरी
टॉवर नहीं होने की वजह से फोन पर बातचीत करना भी मुश्किल हो रहा है सूचना भेजने के लिए मकान पर चढऩा पड़ता है।सोहनलाल खीचड़, ग्रामीणगांव में नेटवर्क की समस्या है। इसके लिए कई बार केंद्रीय संचार मंत्री व अधिकारियों से मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।सिगरती देवी सुथारसरपंच, कुम्हारों की बेरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो