Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिफाइनरी के पास रोजगार की मांग को लेकर लोगों ने दिया धरना, काम रहा ठप्प

रिफाइनरी के पास सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने रोजगार में प्राथमिकता देने समेत कई मांगों को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। रातभर धरनास्थल पर सैकड़ों लोग डटे रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
People protest demand employment near barmer refinery

पचपदरा(बाड़मेर)। रिफाइनरी के पास सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने रोजगार में प्राथमिकता देने समेत कई मांगों को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। रातभर धरनास्थल पर सैकड़ों लोग डटे रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार लोगों से समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार को दिनभर धरनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। धरने के चलते रिफाइनरी में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक भी काम पर नहीं गए। जिससे दिनभर रिफाइनरी का कामकाज बंद रहा। मौके पर एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मंगलवार को अधिकारियों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन पूरे दिन के प्रयास बेनतीजा रहे।

धरने पर सैकड़ों लोग रहे जमा
रिफाइनरी पुलिस चौकी के पास धरनास्थल पर मंगलवार को सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए। सभी ने एक ही स्वर में कहा कि रिफाइनरी में काम करने वाली कंपनियां स्थानीय लोगों का शोषण बंद करने के साथ रोजगार में प्राथमिकता दें व वाहनों का उचित किराया देने के साथ अन्य मांगों पर विचार कर कार्रवाई करें, अन्यथा किसी भी सूरत में काम नहीं करेंगे तथा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

ये प्रमुख मांगें-
1. रिफाइनरी में कार्यरत स्थानीय श्रमिकों व सुरक्षा गार्डों का वेतन बढ़ाया जाएं।
2. योग्यता के आधार पर प्राथमिकता से स्थानीय लोगों का रोजगार में वरियता दी जाएं।
3. स्थानीय ठेकेदारों को क्षमता के अनुसार कार्य अलॉट किए जाएं।
4. बाहर की बड़ी कंपनियों को सबलेट कार्य अलॉट पर रोक लगें।
5. रिफाइनरी में लगे वाहनों का किराया बढ़ाया जाएं।
6. नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।