scriptपौधे लगा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक | Planted saplings made public aware of environmental protection | Patrika News

पौधे लगा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

locationबाड़मेरPublished: Oct 16, 2021 11:59:44 pm

Submitted by:

Dilip dave

पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाकर संरक्षण व संवर्धन कर पेड़ बनाने की जिम्मेदारी तय की

पौधे लगा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

पौधे लगा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

बाड़मेर. पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत शिक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी भेराराम भाखर ने घर-घर नि:शुल्क पौधे लगा आमजन में जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण असंतुलन, प्रकृति, मानव जीवन, मरुस्थलीकरण रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति का संदेश दिया।
उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर खारा राठौड़ान, भदरू, भाचभर, इन्द्रोई, जोधासर सहित कई गांव, ढाणियों में छायादार, फूलदार और औषधीय पौधे लगाए। पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाकर संरक्षण व संवर्धन कर पेड़ बनाने की जिम्मेदारी तय की गई।
व्याख्याता राणसिंह, मेघसिंह, शिक्षक कानसिंह, चन्द्रप्रकाश, जोगसिंह, देदाराम, जोगाराम पोटलिया, नेपालसिंह खारा सहित अन्य उपस्थित रहे।

21 साल से चला रहे अभियान:
पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत 1999 से प्रति वर्ष विद्यालयों, घर-घर पौधरोपण करने और आमजन को इसके प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई जा रही है। मरुस्थलीकरण रोकथाम के लिए खेजङी, नीम, पीपल, जाल, रोहिङा, कुंमट, सहजन, लेसुआ, सुरेल के पौधे लगाने को प्रेरित किया जा रहा हैं। पारिवारिक वानिकी मुहिम से लोगों को जोड़कर पर्यावरण पाठशालाएं स्थापित करने की मुहिम चला रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो