आपके नजदीक में कहां है नर्सरी, अब गूगल बताएगा लोकेशन
बाड़मेरPublished: Jul 05, 2023 09:37:05 pm
-वन विभाग की नर्सरियों को ढूंढने की जरूरत नहीं
-प्रत्येक नर्सरी की लोकेशन गूगल मैप और जीआईएस से चलेगी पता
-विभाग की वेबसाइट पर जाकर नजदीक की नर्सरी की लोकेशन जान सकेंगे


आपके नजदीक में कहां है नर्सरी, अब गूगल मैप बताएगा लोकेशन
बाड़मेर. अब नर्सरी के लिए किसी से पता नहीं पूछना पड़ेगा, गूगल मैप प्रत्येक नर्सरी की लोकेशन बताएगा। वन विभाग की वेबसाइट पर नर्सरी के सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फोरेस्ट नर्सरी सर्विस के माध्यम से लोकेशन पता चल जाएगी। गूगल लोकेशन से आसानी से नर्सरी तक पहुंचा जा सकता है।