scriptएक साल से प्लेटफार्म निर्माण अधूरा, यात्री परेशान | Platform construction incomplete for one year, passenger upset | Patrika News

एक साल से प्लेटफार्म निर्माण अधूरा, यात्री परेशान

locationबाड़मेरPublished: Aug 26, 2019 12:18:14 pm

बालोतरा.रेलवे स्टेशन अजीत पर यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए रेलवे के एक वर्ष पूर्व हाइ लेवल प्लेटफार्म का निर्माण आरम्भ तो कर दिया, लेकिन पूरा अभी तक नहीं किया है। एेसे में यात्री अभी भी परेशानी झेल रहे हैं। लो लेवल प्लेटफार्म पर उनको रेलों में चढऩे और उतरने के दौरान दिक्कत होती है तो महिलाएं व बुजुर्ग यात्री को कई बार गिर कर चोटिल भी हुए हैं। बावजूद इसके रेलवे इस आेर ध्यान नहीं दे रहा।

Platform construction incomplete for one year, passenger upset

Platform construction incomplete for one year, passenger upset

एक साल से प्लेटफार्म निर्माण अधूरा, यात्री परेशान
रेलवे में चढऩे व उतरने में होती दिक्कत, हादसों का रहता डर
बालोतरा.रेलवे स्टेशन अजीत पर यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए रेलवे के एक वर्ष पूर्व हाइ लेवल प्लेटफार्म का निर्माण आरम्भ तो कर दिया, लेकिन पूरा अभी तक नहीं किया है। एेसे में यात्री अभी भी परेशानी झेल रहे हैं। लो लेवल प्लेटफार्म पर उनको रेलों में चढऩे और उतरने के दौरान दिक्कत होती है तो महिलाएं व बुजुर्ग यात्री को कई बार गिर कर चोटिल भी हुए हैं। बावजूद इसके रेलवे इस आेर ध्यान नहीं दे रहा।
रेलवे ने दो दशक पहले जोधपुर-बाड़मेर रेल आमान कार्य के दौरान मार्ग के बड़े रेलवे स्टेशनों के लो लेवल प्लेटफार्म को हाइ लेवलमें परिवर्तित किया, लेकिन छोटे स्टेशन पर अभी भी लो लेवल प्लेटफार्म ही है। इस पर यात्रियों को ब्रॉडग्रेज की ऊंची रेलगाडिय़ों में सवार होने व उतरने को लेकर हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। प्लेटफार्म नीचा व कोच ऊंचा होने पर कईजने नीचे गिरकर चोटिल होते हैं।
दो प्लेटफार्म स्वीकृत, कार्य अधूरा- अजीत में रेलवे ने दो हाइ लेवल प्लेटफार्म स्वीकृत किए थे। लेकिन कछुआ गति से चल रहे कार्य एक वर्ष बाद भी एक भी प्लेटफार्म तैयार नहीं हुआ है। इस पर रेलगाडिय़ों में सवार होने, उतरने को लेकर हर दिन यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।
एक भी प्लेटफार्म नहीं पूर्ण – रेलवे यात्री सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है। एक वर्ष से स्वीकृत दो हाइ लेवल प्लेटफार्म में से एक भी तैयार नहीं होने से इसे अच्छी तरह से समझा जा सकता है। रेलवे अधूरा कार्य शीघ्र पूरा करवाएं। – रमेशसिंह राजपुरोहित
अजीत रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत दो हाइ लेवल प्लेटफार्म में से एक का भी पूरा निर्माण नहीं करवाया। इस पर हर दिन सैकड़ों यात्री परेशानी उठाते हैं। रेलवे प्राथमिकता से कार्य करवाएं। – रतनलाल राव।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो