scriptजीत-हार की परवाह किए बगैर बेहतर खेलें | Play better regardless of win and loss | Patrika News

जीत-हार की परवाह किए बगैर बेहतर खेलें

locationबाड़मेरPublished: Oct 06, 2019 08:39:58 pm

Submitted by:

Dilip dave

– जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जीत-हार की परवाह किए बगैर बेहतर खेलें

जीत-हार की परवाह किए बगैर बेहतर खेलें


सिवाना. कस्बे के राउमावि प्रांगण में 64वीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 19 वर्ष वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। जीत-हार की परवाह किए बगैर बेहतर खेल खेलें। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर देश व समाज की सेवा करें। कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक भंसाली ने कहा कि खेल के साथ संस्कारवान शिक्षा जरूरी है। शिक्षा जीवन की मुख्य धुरी है। बेटों व बेटियों को एक समान शिक्षा दें। उन्होंने राउमावि सिवाना में जिम के समस्त उपकरण, लाइब्रेरी में ज्ञानवर्धक 100 पुस्तकंे भेंट करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें। आयोजन सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते बताया कि 52 टीमें भाग ले रही हैं। सिवाना सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, अमरसिंह देवड़ा, नरेन्द्रसिंह सिणेर ने मेहमानों को स्मृति चिह्न प्रदान किये। इस मौके पर पूर्व पंस. सदस्य महेन्द्र छाजेड़, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष झनकारमल चौपड़ा, कांग्रेस के खादी ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रमेशकुमार सांखला, ब्लॉक महासचिव सुरेश कुमार सांखला, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत, जिला मंत्री मदनपुरी गोस्वामी, रामनिवास आचार्य, कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत, जिला मंत्री मदनपुरी गोस्वामी, पंस. सदस्य तनसिंह राखी, व्याख्याता पुखराज ओझा मौजूद थे। संचालन वेलाराम प्रजापत ने किया। निप्र.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो