script

पौधों को संरक्षित करने का लिया संकल्प

locationबाड़मेरPublished: Jun 13, 2021 12:24:14 am

Submitted by:

Dilip dave

एक घर एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण

पौधों को संरक्षित करने का लिया संकल्प

पौधों को संरक्षित करने का लिया संकल्प

बाड़मेर.एक घर एक पौधा अभियान के तहत शनिवार को शहर में जूना केराडू मार्ग, वार्ड 12 व 13 एवं सांसियों का तला में तेलियान अन्जूमन संस्थान तेली समाज बाड़मेर अध्यक्ष अब्दुल रहमान तेली के मुख्य आतिथ्य, रमेश बोहरा एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
अब्दुल रहमान तेली ने कहा कि पौधों की देखभाल कर उनका संरक्षण करने से पर्यावरण संतुलन होगा जो भावी पीढ़ी के लिए अनमोल तोहफा है। चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 15 जून से बाड़मेर विधानसभा की समस्त ग्राम पंचायतों में पनघट पर पौधरोपण किया जाएगा।
दिनेश बोहरा, कैलाशचन्द मेहता, हरीश बोथरा, गौतमचन्द भंसाली, सोहनलाल बोथरा, भरतकुमार आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. भाजयुमो जिला सेवा प्रभारी रमेशसिंह इन्दा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत सात दिवसीय पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाए। आमजन को पर्यावरण सरक्षण के लिए सजग किया व पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो