scriptप्रधानमंत्री मोदी ने पचपदरा में किया रिफायनरी कार्य शुभारंभ,जानियें पीएम ने अपनेे भाषण में क्या कहा | PM modi launches refinery kaary shubharambh in Pachpadra | Patrika News

प्रधानमंत्री मोदी ने पचपदरा में किया रिफायनरी कार्य शुभारंभ,जानियें पीएम ने अपनेे भाषण में क्या कहा

locationबाड़मेरPublished: Jan 16, 2018 03:15:56 pm

Submitted by:

Moola Ram

प्रधानमंत्री मोदी ने पचपदरा में किया रिफायनरी कार्य शुभारंभ

PM modi ,launched refinery kaary shubharambh

PM modi launches refinery kaary shubharambh in Pachpadra

बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाड़मेर के पचपदरा में रिमोट के जरिये रिफायनरी कार्य आरंभ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान राजस्थानी साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर पहुंचते ही खमा घणी शब्द से जनता का अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बाड़मेर की धरा को संतों की धरा बताते हुए कहा कि मै इसे नमन करता हूं। प्रधानंत्री ने कहा कि यह संतो के साथ साथ वीरों और बलिदानियों की भी धरती है। उन्होने इजराइल के हाइफा युद्ध में लडऩे वाले मेजर दलपतसिंह शेखावत समेत अन्य वीरों को याद किया। इस दौरान पीएम ने यह भी कहा कि रिफायनरी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत का सपना था। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उनको भी याद किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्व विदेशमंत्री जसवंतसिंह जसौल का स्वास्थ्य ठीक होने की भी कामना की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ कागजों पर योजनाएं बनाती रही। उन्होनें रेलवे बजट मे होने वाली वाहवाही को भी अपनी सरकार द्वारा बंद करने की बात कही। उन्होनें कहा कि जिस तरह कांग्रेस सरकार पत्थर लगाकर योजनाएं बनाती है वैसे ही कई योजनाए तो कागजों में भी नही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सैनिकों के साथ भी धोखा किया। उनके बजट में 500 करोड़ रूपये का जिक्र किया गया। लेकिन कागजों मेंं कुछ भी नहीं था। मोदी ने कहा कि बाद में जब हमने हिसाब लगाया तो 12 हजार करोड़ रूपये फौज के लिये इस यौजना के लिये चाहिए थे। इसके बाद फौज को इस बारे में विश्वास में लिया और चार अलग-अलग हिस्सों में योजना लागू करने को लागू किया। और हमने वन रैंक वन पैंशन योजना लागू की। इसके अलावा मोदी ने कहा कि हमने गरीब महिलाओं के लिए चूल्हे की जगह गैस सिलैंडर उपलब्ध कराया। वहीं मोदी ने यह भी कहा कि सन 2022 में जब भारत की आजादी को 75 साल पूरे होंगे तब हम एक नया भारत आजादी के दीवानों के चरणों में रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो