बाड़मेर

Photos: पीएम मोदी के हाथों राजस्थान को मिली रिफाइनरी की सौगात

13 Photos
Published: January 16, 2018 05:43:04 pm
1/13

राजस्थान के लिए मंगलवार 16 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बन गया। बाड़मेर के पचपदरा कस्बे के पास सांभरा में देश की आधुनिक रिफाइनरी एवं पेट्रो केमिकल हब का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया।

2/13

लगभग 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी का काम चार वर्ष में पूर्ण करने का सरकार ने दावा किया है।

3/13

बीएस-6 मानक की रिफाइनरी देश में अत्याधुनिक होगी।

4/13

अभी बाड़मेर- सांचौर तेल बेसिन से 1.75 लाख बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है।

5/13

रिफाइनरी के मद्देनजर 37 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश कर प्रतिदिन 5 लाख बैरल तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर में तेल खोज भी पुन: शुरू हो रही है।

6/13

रिफाइनरी के साथ यहां पेट्रो केमिकल हब बनाकर रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का बड़ा उद्योग क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

7/13

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में सोनिया गांधी ने पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास किया था।

8/13
9/13
10/13
11/13
12/13
13/13
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.