scriptमां-पुत्र पर हमला, पुलिस ने जांच में रखी रिपोर्ट, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार | Police careless in case of attack | Patrika News

मां-पुत्र पर हमला, पुलिस ने जांच में रखी रिपोर्ट, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

locationबाड़मेरPublished: Jan 23, 2019 05:26:30 pm

– वृद्धा सहित पुत्र अस्पताल में भर्ती, गंगाला गांव में हुई थी वारदात, चौहटन से बाड़मेर रैफर
 

barmer news

barmer news

बाड़मेर. चौहटन थाना क्षेत्र में मां-बेटे पर हमले के एक मामले में दोनों राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन पुलिस ने इसे साधारण मामला मानते हुए रिपोर्ट को जांच में रख दिया। मामले को 24 घंटे बीत गए हैं पर पुलिस ने न तो मौका देखा और न ही मामले की जांच की। इधर, पीडि़त पक्ष ने मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
यह है पूरा मामला
आरोप है कि अपने खेत में बने जगदम्बा मन्दिर में पूजा व दर्शनों के लिए पहुंची एक वृद्धा पर गंगभारती, दशरथसिंह व आजादसिंह पुत्र राजूसिंह, तोलसिंह, मिठूसिंह, विक्रमसिंह सहित कई जनों ने लाठियों से हमला किया। बचाव में आए पुत्र देवाराम के साथ भी लाठियों से मारपीट की। मारपीट में दोनो गंभीर घायल हुए। जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है। गंगाला निवासी धाईदेवी पत्नी गेमराराम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर जोगमाया का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में गंगभारती पुजारी है। उसने तथा उसके साथियों ने हमला किया।
– रसूखदार आरोपियों ने किया हमला
आरोपी पक्ष रसूखदार है। पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है। मेरे हाथ में गंभीर चोट आई है। वृद्ध मां भी घायल है। अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। – देवाराम, घायल
– रिपोर्ट को जांच में रखा है
मंदिर पर विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट जांच में रखी है। जांच के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। – गोमाराम, एएसआई, चौहटन थाना

– बयान दर्ज कर लिए, करेंगे कार्रवाई
मामले में पर्चा बयान दर्ज कर लिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करेंगे। – रमेश ढाका, थानाधिकारी, चौहटन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो