scriptपुलिस के जवान साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करवाएं- पुलिस अधीक्षक | Police personnel should get health check-up done once in a year - Supe | Patrika News

पुलिस के जवान साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करवाएं- पुलिस अधीक्षक

locationबाड़मेरPublished: Oct 14, 2021 10:53:05 pm

Submitted by:

Dilip dave

– मल्टीस्पेश्यलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पुलिस के जवान साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करवाएं- पुलिस अधीक्षक

पुलिस के जवान साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करवाएं- पुलिस अधीक्षक

बाड़मेर. लॉयन्स क्लब मालाणी बाड़मेर की ओर से गुरुवार को मल्टीस्पेश्यलिटी हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन पुलिस विभाग के सहयोग से कम्यूनिटी हॉल पुलिस लाइन बाड़मेर में किया गया, जिसमें 200 जवानों की हैल्थ स्क्रीनिंग गई।
शिविर में जवानों को सम्बोंधित करते हुए पुलिस अधिक्षक बाड़मेर आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस जवान हमेशा हार्ड डयूटी में तत्पर रहते हैं, जिसके चलते व्यस्ततम जीवन शैली में फिजिकली फिट रहना अति आवश्यक है। इसलिए हर जवान को साल में एक बार आवश्यक रूप से अपने शरीर की जांच करवानी चाहिए। एडिशनल एसपी नरपतसिंह जैतावत ने कहा कि सेवा कार्य में संगठनों की महत्ती भूमिका है।
कैलाश कोटडिय़ा एवं सम्पत जैन ने हर वर्प पुलिस जवानों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित करने की बात कही। क्लब अध्यक्ष डॉ जीसी लखारा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.डीके रामावत, शिशुरोग विषेशज्ञ डॉ पंकज अग्रवाल, स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ लता अग्रवाल, नाक कान गला रोग विषेशज्ञ डॉ किशन कुमावत, युरोलॉजिस्ट डॉ भूराराम चौधरी, आयुर्वेदा विषेशज्ञ डॉ ओमप्रकाश लखारा, दंतरोग विषेशज्ञ डॉ मोहनलाल माचरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमावत व फिजियोथैरेपी विशेषज्ञडॉ जीसी लखारा ने सेवाएं दी।
जोन चैयरमैन इन्द्रप्रकाश पुरोहित, लाजपत जांगिड़़, महेश राठी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने चिकित्सकों को सम्मानित किया तथा आभार जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो