
बालोतरा। राजस्थान में आए दिन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है। स्पा सेंटरों की आड़ में गंदे काम हो रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस छापामारी भी करती है। इसके बाद भी स्पा सेंटर में बेखौफ गंदे काम हो रहे है। ताजा मामला राजस्थान के बालोतरा जिले में सामने आया है।
जिले के पचपदरा में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। जहां अन्य राज्यों की पांच युवतियों व तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस जैसे ही स्पा सेंटर पर पहुंची तो वहां के हालात देखकर दंग रह गई। वहीं, पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में मौजूद लड़के-लड़कियां बुरी तरह घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। तभी पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इस दौरान स्पा सेंटर मालिक भाग छूटा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
थानाधिकारी ओमप्रकाश खोखर ने बताया कि पचपदरा में लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में संचालित अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। जिस पर टीम ने दोपहर करीब एक बजे मार्डन व एनडी स्पा सेंटर में कार्रवाई की।
यहां अनैतिक गतिविधियां करते पाए जाने पर रिंकू निवासी उत्तरप्रदेश, हाकम निवासी बालोतरा व अयुब निवासी पोकरण सहित बंगाल, कलकत्ता व मुंबई की पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर पर छापामारी की थी। वहां भी स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे थे।
Published on:
09 Feb 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
