बाड़मेर

फिल्मी अंदाज में नकली घी पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम, कारोबारी को लगी भनक तो छकाया खूब

एक ग्राहक बनकर व्यापारी को फोन किया कि हमें घी खरीदना है गोदाम के पास खड़े हैं…

बाड़मेरNov 17, 2017 / 10:58 pm

पुनीत कुमार

बाड़मेर। एक फिल्मी घटनाक्रम की तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह नकली घी पकडऩे के लिए एक व्यापारी पर घेरा बनाया। नकली ग्राहक बनकर व्यापारी को फोन लगाया। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, किसी ने इस बात की सूचना पहले ही व्यापारी को दे दी और वह अपने घर से ही गायब हो गया। उधर लुका-छिपी के खेल में उसका गोदाम सीज कर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। आखिरकार दोपहर तीन बजे वह टीम के समक्ष पेश हुआ। उसे साथ लेकर गोदाम खोला गया और घी के नमूने लिए गए। बता दें कि बाड़मेर शहर के हमीरपुरा स्थित शनिदेव मंदिर के पास सुबह करीब सात बजे से यह घटनाक्रम चला।
 

ऐसे चली कार्यवाई…

– सुबह सात बजे चिकित्सा एवं खाद्य महकमे की टीम नाकोड़ा ट्रेडिंग कम्पनी पहुंची।

– एक ग्राहक बनकर व्यापारी को फोन किया कि हमें घी खरीदना है गोदाम के पास खड़े हैं।
– व्यापारी ने कहा कि 20 मिनट में आ रहा हूं।

– एक गली में टीम के सदस्य छिपकर खड़े हो गए।

– इसी बीच टीम ने पुलिस को बुला लिया।

– संभवत: वहां खड़े लोगों में से किसी ने इस बात की जानकारी व्यापारी को दे दी।
– एक घंटे के इंतजार के बाद भी व्यापारी नहीं आया तो पुन: फोन लगाया लेकिन उठाया नहीं।

– बाद में टीम ने गोदाम सीज कर दिया।

 

बरती सख्ती तो कहा-व्यापारी कल से बाहर….
 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा के पुलिस दल के साथ गोदाम पहुंचने की सूचना मिलते ही व्यापारी घर से गायब हो गया। टीम के सदस्य मय पुलिस उसके घर पहुंचे तो परिजनों ने बताया कि व्यापारी कल से बाहर है। जब उनसे कहा कि अभी तो 20 मिनट में आने का कहा, लेकिन परिजन बार-बार यही कहते रहे कि व्यापारी कल से गुड़ामालानी है। ऐसे में राय-मशविरा कर गोदाम को सीज कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.