scriptशहरों में अपराधियों के पीछे दौड़ती रही पुलिस, गांवों में फरमाया आराम | Police running behind criminals in cities, restless in villages | Patrika News

शहरों में अपराधियों के पीछे दौड़ती रही पुलिस, गांवों में फरमाया आराम

locationबाड़मेरPublished: Jan 09, 2019 11:27:34 am

https://www.patrika.com/barmer-news/

Police running behind criminals in cities, restless in villages

Police running behind criminals in cities, restless in villages

2018 क्राइम फाइल : कोतवाली क्षेत्र में सबसे अधिक अपराध
शहरों में अपराधियों के पीछे दौड़ती रही पुलिस, गांवों में फरमाया आराम

गडरारोड थाने में पूरे साल में केवल 31 प्रकरण ही दर्ज
ऑयल फील्ड के थानों में अपराध में आई कमी
बाड़मेर . जिले के 25 पुलिस थानों में वर्ष 2018 में शहर के कोतवाली थाने में सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। बालोतरा व धोरीमन्ना भी कोतवाली की कतार में रहे। दूसरी तरफ कई ऐसे भी थाने हैं जहां 11 दिन में केवल एक दिन ही काम रहा। ऐसे में थानों में कार्यरत पुलिस अफसर व जवान के आराम रहा। वहीं ऑयल फील्ड के थानों में आपराधिक मामलों में कमी आई।
जिले के सीमावर्ती गडरारोड थाने में 365 दिन में महज 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं। औसतन यहां ग्यारहवें दिन परिवादी अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंच रहे हैं। ऐसे ही गिराब में 56, मण्डली में 34, बाखासर में 60, बीजराड़ में 59, नागाणा में 69 प्रकरण दर्ज हुए हैं। यहां कम मामले दर्ज होने की वजह से थानाधिकारी सहित अन्य जवानों के लिए काम नहीं था।
कोतवाली में बढ़ गए मामले
जिले के दो शहरी थानों में एक हजार प्रकरण दर्ज हुए हैं। कोतवाली में 535 तो बालोतरा में 461 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए। गत साल 2017 में कोतवाली में 471 व बालोतरा में 546 प्रकरण दर्ज हुए थे।
तेल क्षेत्र में अपराध में आई कमी
गत वर्षों में सबसे ज्यादा आपराधिक गतिविधियां ऑयल फील्ड क्षेत्र में होना सामने आया। नागाणा, रागेश्वरी व सदर थाना क्षेत्रों में कई गैंग भी सक्रिय हो गई थीं। यहां कम्पनियों के इंजीनियरों व बाहरी कामगारों को डरा-धमकाकर मारपीट कर हफ्ता वसूली के मामले बढ़ थे। वर्ष 2018 में आपराधिक मामलों में काफी कमी आई। नागाणा थाने में वर्ष 2017 में 104 तो 2018 में 69 प्रकरण ही सामने आए हैं। रागेश्वरी में वर्ष 2017 में 120 और 2018 में 92 ही प्रकरण दर्ज हुए हैं। सदर थाने में भी अपराध कम हुए।
जिले में अपराध पर एक नजर
पुलिस थाना 2017 2018
वृत्त बाड़मेर
कोतवाली 471 535
बायतु 99 123
शिव 167 155
गिड़ा 197 223
सदर 317 266
नागाणा 104 69
महिला 176 154
ग्रामीण 174 119
वृत्त गुड़ामालानी
धोरीमन्ना 289 308
गुड़ामालानी 185 164
सिणधरी 214 191
रागेश्वरी 120 92
योग जिला 4465 4302
पुलिस थाना 2017 2018
वृत्त चौहटन
चौहटन 241 266
बीजराड़ 92 59
रामसर 120 120
सेड़वा 109 133
गडरारोड 41 31
बाखासर 52 60
गिराब 72 56
वृत्त बालोतरा
बालोतरा 546 461
सिवाना 187 189
समदड़ी 181 172
मण्डली 50 34
कल्याणपुर 80 81
पचपदरा 181 211
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो