scriptइतना घटिया निर्माण, उद्घाटन से पहले ही टूट जाएगा भवन, घटिया निर्माण कार्य पर बिफरे विधायक | Poor construction in Baytu ITI | Patrika News

इतना घटिया निर्माण, उद्घाटन से पहले ही टूट जाएगा भवन, घटिया निर्माण कार्य पर बिफरे विधायक

locationबाड़मेरPublished: Sep 22, 2017 11:59:19 am

– शिकायत के बाद दूसरी बार विधायक ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, दी हिदायत
 

Poor construction

Poor construction

आईटीआई भवन के घटिया निर्माण कार्य पर बिफरे विधायक, बोले…
बायतु/बाड़मेर.
मुख्यालय पर नवस्वीकृत आईटीआई कॉलेज भवन के घटिया निर्माण की लगातार शिकायतों के बाद बायतु विधायक कैलाश चौधरी गुरुवार को मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण के दौरान ठेकेदार पर बिफर गए। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि यदि इसी तरह भवन बना तो यह पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन भवन की दीवारों के हाथ लगाकर देखा तो उसका मसाला घटिया होने के कारण भरभराकर गिरने लगा। इस पर विधायक ने ठेकेदार को मौके पर बुलवाकर काम दिखवाया। साथ ही लताड़ पिलाते हुए कहा कि ऐसा घटिया निर्माण कार्य करवा रहे हो। यह तो उद्घाटन से पहले ही बिखरना शुरू हो जाएगा। ऐसे भवन में बैठकर बच्चे कैसे अध्ययन करेंगे।
दूसरी बार किया निरीक्षण
बायतु विधायक ने इस निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज भवन का गत एक माह में दूसरी बार निरीक्षण किया। उन्होंने पहली बार ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
विधायक की मौजूदगी में डलवाया मसाला
गुणवत्ता परखने के लिए विधायक स्वयं ने पास में खड़े रहकर निर्माण सामग्री का मसाला मिक्स करवाया तथा उसमें मिलाए गए सीमेंट, बजरी, मुंगिया व रेत का अनुपात देखा।
बेच दी सरकारी मिट्टी!
बायतु मुख्यालय पर करीब ५ करोड़ की लागत से बन रहे इस आईटीआई कॉलेज की नींव खुदाई से निकली हजारों क्यूबिक मीटर मिट्टी को ठेकेदार ने निर्धारित स्थान पर डालने के बजाय नियम विरुद्ध बाजार में बेच दी। ठेकेदार ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों में खुले में डालकर रेत का परिवहन करवाया, जिससे बाजार में जगह-जगह मिट्टी बिखर जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नहीं सुधरा तो करूंगा शिकायत
दो बार निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया है। ठेेेकेदार को हिदायत देकर कहा है कि जो कार्य हो रहा है वह बहुत ही घटिया स्तर का है। कार्य की गुणवत्ता को तत्काल ही नहीं सुधारा गया तो बड़े स्तर पर इसकी शिकायत कर जांच करवाई जाएगी।- कैलाश चौधरी, विधायक बायतु

्शिकायत है तो सुधारेंगे

बायतु में बन रहे आईटीआई कॉलेज भवन के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर यदि कोई शिकायत है तो तत्काल ही इसे सुधारा जाएगा।- निर्मल कुमार, आरई, आरएसडीसीसी बालोतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो