बाड़मेर

जल के अभाव में कल की संभावना मुश्किल

– जल शक्ति अभियान के तहत बैठक

बाड़मेरMay 20, 2021 / 01:15 am

Dilip dave

जल के अभाव में कल की संभावना मुश्किल

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र दांता बाड़मेर की ओर से जल शक्ति अभियान के तहत जीवन में जल का महत्व एवं प्रबंधन विषय पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
इसको संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि जल के अभाव में कल की संभावना बडी मुश्किल है। बढ़ते मशीनीकरण युग, खेती के लिए अत्यधिक पानी के दोहन व बढती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संसाधन की उपलब्धता घटती जा रही है और यदि हमने इसका कुशलतम उपयोग नहीं किया तो आने वाला समय बढ़ा विकट होगा।
सिंह ने कहा कि बारिश का पानी अधिक से अधिक संरक्षित करना होगा।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने कहा कि धरती पर पीने योग्य पानी मात्र तीन फीसदी है जो घटता जा रहा है। ऐसे में इसको संरक्षित करना मात्र विकल्प है।
शस्य वैज्ञानिक श्याम दास ने कहा कि हमें अपने जलवायु क्षमता अनुसार का पानी, कम समय व कम समय में पकने वाली फसलों का चुनाव करना चाहिए ।

पशुपालन वैज्ञानिक बी. एल. डांगी ने जानवरों के लिए प्रतिदिन उपयोग होने वाले पानी खर्च का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाड़मेर जैसी जलवायु के लिए गाय, बकरी, भेड़ व मुर्गीपालन ही फायदे का सौदा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ. सोनाली शर्मा ने घरो से बर्तन, कपडे आदि से निकलने वाले पानी से गृह वाटिका लगाने की जानकारी दी

Home / Barmer / जल के अभाव में कल की संभावना मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.