नए शिक्षकों को नियुक्ति की तैयारी, पुरानों को ट्रांसफर का इंतजार
15500 शिक्षकों को अगले माह नियुक्ति की तैयारी
बाड़मेर
Updated: March 31, 2022 01:11:58 am
बाड़मेर. वर्तमान में अगले महीने अप्रेल में अध्यापक लेवल वन के 15500 शिक्षकों को नियुक्ति देने की तैयारी हो रही है, लेकिन पहले से कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को लंबे समय से तबादले का इंतजार है। ऐसे में उनकी ङ्क्षचता यह है कि कहीं नए शिक्षकों को नजदीक की स्कूलें दे दी तो उनका इंतजार बेकार चला जाएगा। जरूरत है तो बस इतनी की आवेदनों का निस्तारण कर पुराने शिक्षकों के इच्छित स्थानों पर नियुक्ति मिले, जिसका वे सालों से इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने सात महीने पहले 18 से 25 अगस्त के मध्य ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 85 हजार आवेदन आए थे। उसके बाद शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी विधानसभा सत्र में कहा था कि ग्रेड थर्ड शिक्षकों के ट्रांसफर अब पॉलिसी बनाकर ही करेंगे। पॉलिसी बनाना सरकार की प्राथमिकता है। तत्कालीन शिक्षामंत्री गोङ्क्षवदङ्क्षसह डोटासरा ने भी तबादला नीति बनाने की बात कही थी, लेकिन स्कूल लेक्चरर, ङ्क्षप्रसिपल और ग्रेड सेकंड शिक्षकों के तबादले बिना पॉलिसी बनाए ही कर दिए थे, जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले में पॉलिसी का अड़ंगा डाला जा रहा है।
2018 के बाद नहीं हुए तबादले
अंतिम बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले 2018 में हुए थे। उस समय तबादलों का दौर जारी था, लेकिन आचार संहिता से तबादले रोक दिए गए थे।
नियुक्ति से पहले हो तबादले
&अगले महीने शिक्षक भर्ती के लेवल वन के शिक्षकों को नियुक्ति दी जा रही है। लेकिन इनकी नियुक्ति से पहले पूर्व में कार्यरत तबादलों के इच्छुक शिक्षकों के तबादले किए जाने चाहिए। - चिमनाराम ज्याणी, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा

नए शिक्षकों को नियुक्ति की तैयारी, पुरानों को ट्रांसफर का इंतजार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
