बाड़मेर में रिफाइनरी के मुद्दे पर ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक जैन, जानिए पूरी खबर
Publish: Jan, 14 2018 10:40:12 PM (IST)

भाजपा पर लगाए आरोप:- रिफाइनरी की लागत 6 हजार करोड़ बढ़ी, भाजपा ने चार साल तक लटकाए रखा
बाड़मेर. रिफाइनरी कार्य शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कांग्रेस व भाजपा पदाधिकारी रोजाना ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश हित में बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने का काम किया, लेकिन भाजपा ने इसे चार वर्ष तक लटकाए रखा। अब चुनावी फायदे के लिए जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।
भाजपा कह रही है, तेल हमारा, जमीन हमारी, पानी हमारा तो 26 प्रतिशत भागीदारी क्यो रखी? उन्होंने कहा कि वर्ष-2013 में हुए एमओयू में रिफाइनरी की लागात 37 हजार करोड़ थी, लेकिन आज वो बढकर 43 हजार करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि यह 6 हजार करोड़ अधिक हो गई है, अब इसके लिए जिम्मेदार कौन है? भाजपा वालों की नियत में खोट है। अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। ऐसे में मजबूरी में शुभारंभ करना पड़ रहा है। साढ़े चार साल बाद भी एमओयू को सार्वजनिक न करके जनता को गुमराह किया जा रहा है।
यह भी लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विधानसभा में पहले बजट में मुद्दा उठाया था कि आप भले ही कांग्रेस का पत्थर परिवर्तन करके आपका पत्थर लगा दो, लेकिन जनता के साथ धोखा मत करो। लेकिन सरकार ने जानबुझकर लटकाए रखा। और कहते रहे कि रिफाइनरी तो घाटे का सौदा है। उन्होंने कहा कि पहले शिलान्यास? अब कह रहे हैं शुम्भारंभ। लेकिन असली बात तब बनती जब जनता के सामने रिफाइनरी का उद्घाटन करते। उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि साधुसंत, गौपालक सब सड़कों पर है।
भाजपा के कुशासन से हर वर्ग दु:खी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गौमाता के नाम पर वोट मांग रही है। इससे दयनिय स्थिति क्या हो सकती है। पेयजल परियोजना अधरझूल पड़ी है। मेडिकल कॉलेज को शुरू नहीं करा पाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के पास विकास के नाम बाड़मेर में एक काम भी गिनाने लायक नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB