बाड़मेर

पकिस्तान के अमरकोट में अल्पसंख्यकों का अग्नि संस्कार भी नहीं सुहाता, इस प्रकार का अत्याचार पहली बार आया है सामने

– अग्नि संस्कार बंद करने को लेकर बढ़े दबाव के बाद निकाली रैली
– इस प्रकार का अत्याचार पहली बार आया है सामने

बाड़मेरDec 07, 2017 / 11:36 am

Ratan Singh Dave

Pressure to stop minority fire rituals in amarkot of pakistan

बाड़मेर.पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर बढ़ रहे अत्याचार उनको मुल्क छोडऩे पर मजबूर कर रहे हैं। ऐसे कई अल्पसंख्यक हिंदु पाक छोड़कर भारत भी आए है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार की खबरें भी आए दिन सामने आती रहती है। लेकनि इन दिनों पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। दरअसल पाकिस्तान के अमरकोट में तो अब अल्पसंख्यक हिंदुओं के अग्नि संस्कार को लेकर भी एेतराज होने लगा है। दरअसल वहां अल्पसंख्यकों पर दबाव बनाया गया कि वे मृतक का अग्निसंस्कार करने जगह दफन करने की प्रथा अपनाएं। इसे लेकर अमरकोट , छोर, छाछरो आदि क्षेत्र के लोगों ने बीते दिनों वहां रैली निकालकर स्थानीय प्रशासन से मदद की मांग की। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में एेसे कई पाक विस्थापित हैं, जिनकी अमरकोट में रिश्तेदारियां हैं।
यह है मामला
पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र मंे रहने वाले हिन्दुआें की संख्या अल्पसंख्यक है। थार एक्सप्रेस से आने वाले कई तो स्थाईवास पर भारत ही रहने लगे है। बाड़मेर और जोधपुर में इनकी संख्या अधिक है। दरअसल पाकिस्तान से आए इन लोगों का आरोप है कि अमरकोट में इन्हें धर्म परिवर्तन को मजबूर किया जाता रहा है। लेकिन इधर इन दिनों अमरकोट में एक ताजा घटना सामने आई है। पाकिस्तान के अमर कोट में अल्पसंख्यकों के अग्नि संस्कार पर एेतराज कर दबाव बनाया गया कि इनको दफनाया जाए। इस पर अमरकोट, छोर,छाछरों क्षेत्र के कई लोगों ने रैली निकालकर भी विरोध जताते हुए मदद की मांग की है।
अस्थियां लाते हैं हरिद्वार-

पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की संस्कार को लेकर मान्यता कम नहीं हुई है। थार एक्सप्रेस शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तान से लोग हरिद्वार आए है और यहां अस्थियों का विसर्जन किया है। पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदु संस्कारों को लेकर भी वे पूरी मान्यताओं को निभाने लगे है लेकिन जो लोग भयभीत हो रहे है वे पाकिस्तानी रहन-सहन में ढलने लगे है।
बढ़ रहे हैं विस्थापित-

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बढ़ रहे अत्याचार के कारण लगातार लोग भारत आ रहे है। 281 लोग थार एक्सप्रेस से बाड़मेर में आकर बसे हैं। इसके अलावा जोधपुर व गुजरात में भी पाकिस्तान से आए लोगों ने स्थाईवास पर रहना शुरू कर दिया है। इससे यहां विस्थापितो ंकी संख्या बढऩे लगी है।

Home / Barmer / पकिस्तान के अमरकोट में अल्पसंख्यकों का अग्नि संस्कार भी नहीं सुहाता, इस प्रकार का अत्याचार पहली बार आया है सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.