scriptडॉ.अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम, श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद | Program on Dr Ambedkar Parinirwana Divas Remembrance paid obeisance | Patrika News

डॉ.अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम, श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद

locationबाड़मेरPublished: Dec 07, 2017 05:39:09 pm

Submitted by:

Ratan Singh Dave

– डॉ.अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम
– वक्ताओं ने किया- उनके बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान
– श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद
 

  Dr Ambedkar ,Parinirwana Divas

Program on Dr Ambedkar Parinirwana Divas Remembrance paid obeisance

बालोतरा.शहर में नगर परिषद स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर उद्यान में बुधवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज के समय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आर्थिक चिन्तन के समग्र दृष्टिकोण को आमजन तक पहुंचाना आवश्यक है। क्योंकि उनकी आर्थिक सोच ने देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति अध्यक्ष राधाकृष्ण रति, समन्वयक भैरूलाल नामा, पूर्व प्रधान ओमाराम भील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, संरक्षक रूपाराम पांचल ने भी विचार व्यक्त किए। लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रख श्रद्धांजंलि दी। इस अवसर पर महंत अमृतराम, गोविंद जीनगर, सुरेश चितारा, सालगराम परिहार, किशनलाल तीरगर, छगन जोगसन, पारस तीरगर, शंकरलाल गर्ग, हरिराम जसोल, डॉ. जी. आर. भील, सचिव हुकमाराम राठौड़, श्याम डांगी, सहायक अभियंता मानाराम डांगी उपस्थित थे।मोकलसर. पऊं गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष मकाराम सिणेर, मेघवंशी नवयुवक सेवा समिति अध्यक्ष रामाराम राठौड़, मांगाराम पऊ, पुखराज तंवर, छोगाराम इटवाया, उदाराम इटवाया, हेमाराम तंवर, जबराराम तंवर, दलाराम राठौड़ ने अम्बेडकर को याद किया। इसी तरह कस्बे के महात्मा ज्योति बा फुले विद्यालय, ड्रीम चॉइस स्कूल महिलावास और विधाता स्कूल लुदराड़ा में बाबा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
सिवाना. कस्बे में बालोतरा रोड स्थित अम्बेडकर सर्किल समेत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से डॉ.भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के समाज हित में किए कार्यों की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बाबा साहब के गरीब व पिछड़े लोगों को उनका हक दिलाने के लिए किए संघर्षोंं पर प्रकाश डाला। इनके आदर्शों पर चलते हुए हक के लिए हमेशा संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर मूलाराम पादरली, पारसमल, सांवलराम गूंगरोट, अल्लाराम भागवा, लक्ष्मणराम रमणिया, सुरेश कुमार मेघवाल मौजूद थे। निप्र.
समदड़ी पत्रिका. कस्बे के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर टाउन हाल में गुरुवार शाम अंबेडकर विकास एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष वेनाराम घुसर की अध्यक्षता में अम्बेडकर महानिर्वाण दिवस मनाया गया । वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस मौके पर घेवरराम, भोमाराम, फूलचंद, मोतीराम, मदन राणा, सहीराम,बीजाराम, कैलाश सहित कई जने उपस्थित रहे थे । निसं.
कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के अटलसेवा केन्द्र पर आयोजित डॉ.अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष भोमाराम बोस ने उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाकर आगे बढऩे की बात कही। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुल्तानसिंह राजपुरोहित, महामंत्री दौलाराम कुआं, अराबा सरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच बालाराम मेघवाल ने अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान प्रोग्रामर भोमाराम जयपाल, रूपाराम धुम्बड़ा, चैनाराम भील, अनोप बारूपाल, अल्लाराम बारूपाल, पारसराम, तेजाराम, रामचन्द्र वालियाण मौजूद रहे।
पाटोदी. अम्बेडकर छात्रावास में सरपंच सन्तोषी जीनगर, बामसेफ जिलाध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया, जीएसएस अध्यक्ष घमण्डाराम गढवीर, मंगलाराम जयपाल, मांगीलाल परिहार, सोहनलाल, पारसमल विराच, घेवाराम बोस ने अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रमणिया. गांव की अम्बेडकर कॉलोनी में बुधवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 61वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रमेश राणा, मुकेश, गोबरराम गर्ग, शेतानाराम सैन मौजूद थे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो